Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPBSE Class 12th Result 2020: मध्य प्रदेश हायर सेकेण्डरी स्कूल एग्जाम 2020 के नतीजे आज, बोर्ड ने परिणामों को लेकर दी ये जानकारी

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jul 2020 09:57 AM (IST)

    MPBSE Class 12th Result 2020 आधिकारिक जानकारी के अनुसार एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा आज 27 जुलाई 2020 (सोमवार) को दोपहर 3 बजे की जाएगी।

    MPBSE Class 12th Result 2020: मध्य प्रदेश हायर सेकेण्डरी स्कूल एग्जाम 2020 के नतीजे आज, बोर्ड ने परिणामों को लेकर दी ये जानकारी

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MPBSE Class 12th Result 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) आज राज्य में स्थित और राज्य बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए आयोजित मध्य प्रदेश हायर सेकेण्डरी स्कूल एग्जाम – 2020 की घोषणा आज करने जा रहा है। बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, एम. पी. भोपाल द्वारा दी गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा आज, 27 जुलाई 2020 (सोमवार) को दोपहर 3 बजे की जाएगी। मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2020 की घोषणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिये गये रिजल्ट सेक्शन, mpbse.nic.in/results में की जाएगी और इसके साथ ही, एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020 को मध्य प्रदेश सरकार के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, mpresults.nic.in पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनो ही विकल्पों के अलावा परीक्षार्थी अपना 12वीं कक्षा एमपीबीएसई रिजल्ट 2020 जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर भी देख पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियों से जानें एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020 देखने के स्टेप्स

    एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक - 1 (जल्द एक्टिव होगा)

    एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक – 2 (जल्द एक्टिव होगा)

    एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020 जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक (जल्द एक्टिव होगा)

    एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक (MPBSE Class 12th Result 2020: Steps to Check)

    एमपीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश हायर सेकेण्डरी स्कूल (HSSC – 12th Class) एग्जाम – 2020 में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों को अपना एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट पेज पर पहुचना होगा। इसके बाद परीक्षार्थियों को अपनी सम्बन्धित परीक्षा के लिंक पर क्लिक करके एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020 पेज पर जाना होगा। इस पेज पर परीक्षार्थी अपना अपना रोल नंबर और अप्लीकेशन नंबर भरकर सबमिट करके अपना मध्य प्रदेश कक्षा 12 रिजल्ट 2020 और स्कोर कार्ड देख पाएंगे। परीक्षार्थियों को गये प्रिंट के ऑप्शन से अपने रिजल्ट और स्कोर कार्ड का प्रिंट-आउट ले लेना चाहिए।