Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP UG Admission 2021: एमपी में इंजीनियरिंग और फार्मेसी सहित अन्य प्रोगाम में दाखिले के लिए आवेदन आज से शुरू, पढ़ें पूरी अपडेट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 10:33 AM (IST)

    MP UG Admission 2021 मध्यप्रदेश में इंजीनियरिंग डिप्लोमा और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन स्किल डिवलपमेंट एंड एम्प्लॉयमेंट एमपी(Department of Technical Education Skill Development and Employment MP) ने प्रवेश के लिए मध्य प्रदेश यूपी प्रवेश 2021 अधिसूचना जारी कर दी है।

    Hero Image
    MP UG Admission 2021: मध्यप्रदेश में इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और फार्मेसी पाठ्यक्रमों

    MP UG Admission 2021: मध्यप्रदेश में इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, स्किल डिवलपमेंट एंड एम्प्लॉयमेंट, एमपी(Department of Technical Education, Skill Development and Employment, MP) ने प्रवेश के लिए मध्य प्रदेश यूपी प्रवेश 2021 अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक इन सभी कोर्सेज में आवेदन आज यानी कि, 10 अगस्त, 2021 से शुरू हो गए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mptechedu.org पर जाकर डिटेल्स चेक करके अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    राज्य में डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, स्किल डिवलपमेंट एंड एम्प्लॉयमेंट के अनुसार पॉलिटेक्निक में बीफॉर्मा की 28,000 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। वहीं इसी तरह डीफार्मा में 17,000 सीटों के लिए दाखिला दिया जाएगा। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया अभी जारी नहीं की गई है।

    इन तिथियों का रखें ध्यान

    डिप्लोमा और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए एमपी यूजी प्रवेश 2021- 10, 2021 अगस्त से शुरू

    बीई और बीटेक जेईई प्रवेश 2021 के लिए एमपी यूजी प्रवेश तिथि 25 सितंबर, 2021 (अस्थायी)

    इसके अलावा, जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग विभिन्न चरणों में पूरी की जाएगी। वहीं छात्रों के लिए मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, मास्टर्स ऑफ फार्मेसी में प्रवेश की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बता दें कि एमपी बोर्ड कक्षा 10, 12 के परिणाम जारी होने के बाद से छात्र विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश कार्यक्रम की प्रतीक्षा कर रहे थे। लेकिन अब डिपार्टमेंट ने फाइनली प्रवेश से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

    सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया मध्य प्रदेश में स्थित शासकीय, अनुदान प्राप्त, स्ववित्तपोषित संस्थानों में प्रवेश के लिए दाखिला दी जाएगी। वहीं उम्मीदवार ध्यान दें कि डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग एकलव्य योजना और डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर योजना के तहत आधारित होगी। वहीं इस प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।