MP SET Result 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिंंदी सहित अन्य विषयों के लिए जारी किया सेट रिजल्ट, करें चेक
आयोग की ओर से कुल 34 विषयों के लिए MP SET एग्जाम कराया गया था। इसके लिए अलग-अलग तिथियों में रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। फिलहाल हिंदी इतिहास मैथ्स सहित अन्य के नतीजे जारी किए गए हैं। वहीं संभावना है कि अब बचे हुए परिणाम भी जल्द ही घोषित किए जाएंगे। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिंदी, हिस्ट्री सहित अन्य विषयों के लिए सेट परीक्षा परिणाम जारी (MP SET Result 2023) कर दिया गया हैं। एमपीपीएससी की ओर से राज्य पात्रता परीक्षा के लिए इन विषयों के लिए नतीजों का एलान आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर किया गया है। यह परिणाम पीडीएफ मोड में जारी किया गया है। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
MP SET Result 2023: अब तक इन विषयों के लिए जारी हुआ रिजल्ट
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसके पहले होम साइंस, लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस और कॉमर्स सब्जेक्ट परिणाम जारी किए गए थे। वहीं, अब आयोग ने इन विषयों के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग की ओर से कुल 34 विषयों के लिए एग्जाम कराया गया था। इसके लिए अलग-अलग तिथियों में रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। फिलहाल, हिंदी, इतिहास, मैथ्स सहित अन्य विषयों के लिए नतीजे जारी किए गए हैं। वहीं, संभावना है कि बचे हुए परिणाम भी जल्द ही घोषित किए जाएंगे। नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम देख सकते हैं।
MP SET Result 2023: एमपीपीएससी राज्य पात्रता परीक्षा परिणाम ऐसे करें चेक
एमपीपीएससी राज्य पात्रता परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर mppsc.mp.gov.in जाना होगा। इसके बाद , होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने पीडीएफ खुलकर आ जाएगा। अब आप रिजल्ट की जांच करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविषय के लिए रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।