MP Police Constable Result: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट कब होगा जारी, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
मध्य प्रदेश कमर्चारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए लिखित परीक्षा में भाग लिया वे परिणाम घोषित होने के बाद मांगी गयी डिटेल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे। जो उम्मीदवार रिटेन टेस्ट में सफल रहेंगे वे भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त से 12 सितंबर 2023 तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद 25 सितंबर 2023 को एमपीपीईबी की ओर से आंसर की भी जारी की जा चुकी है। अब उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी किया जा सकता है, हालांकि विभाग की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है। उम्मीदवार ताजा जानकारी के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करते रहें।
सफल अभ्यर्थी अगले चरण में ले सकेंगे भाग
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। ये उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), ट्रेड टेस्ट एवं एवं मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाये जाएंगे। इस चरण के लिए भर्ती के लिए निर्धारित पदों के सापेक्ष 7 गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- रिजल्ट घोषित होते ही वेबसाइट के होम पेज पर लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब उम्मीदवारों को मांगी गयी डिटेल (लॉगिन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
- जानकारी सबमिट करते ही परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से राज्यभर में कॉन्स्टेबल के 7090 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से कॉन्स्टेबल स्पेशल आर्म्ड फोर्स के लिए 2646, कॉन्स्टेबल जीडी एक्सेप्ट स्पेशल आर्म्ड फोर्स के लिए 4444 पद एवं कॉन्स्टेबल जीडी रेडियो ऑपरेटर टेक्निकल के लिए 321 पद निर्धारित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।