MP Patwari Result: एमपी पटवारी भर्ती 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित, इस डेट में होगी काउंसलिंग
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB) की ओर से एमपी पटवारी भर्ती 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट की घोषणा के साथ ही विभाग की ओर से काउंसलिंग डेट का एलान भी कर दिया गया है। इस भर्ती में सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए पहले आईडी क्रिएट करनी होगी। काउंसलिंग का आयोजन 24 फरवरी 2024 को होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB) की ओर से मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी किया गया है।
अभ्यर्थी अपने नतीजे तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग-इन डिटेल दर्ज करना होगा।
ऐसे चेक करें परिणाम
- एमपी पटवारी फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन डिटेल भरकर सबमिट करें।
- इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
24 फरवरी को आयोजित होगी कॉउंसलिंग
जो उम्मीदवार इस भर्ती में सफल हुए हैं उनको अब काउंसलिंग में शामिल होकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि प्रक्रिया में शामिल होना होगा। काउंसलिंग का आयोजन 24 फरवरी को आपके संबंधित जिले में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग की सूचना उनके मेल और मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी दी गयी है।
कॉउंसलिंग में शामिल होने के लिए कर लें ये काम
काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले अपनी आईडी क्रिएट करनी होगी। अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए अपनी आईडी ऑफिशियल पोर्टल prc.mponline.gov.in/portal/index.aspx पर जाकर बना सकते हैं। इसके बाद वे मांगे गए दस्तावेज अपलोड करके प्रक्रिया पूर्ण करें।
अभ्यर्थी सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित पते पर काउंसलिंग में अवश्य शामिल हों। काउंसलिंग में शामिल न होने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती की अगली प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से पटवारी सहित ग्रेड-III के कुल 9200 पदों पद पर नियुक्तियां की जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।