Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP PAT Application Form 2022: एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 19 सितंबर तक करें आवेदन पत्र में सुधार

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 05:25 PM (IST)

    MP PAT Application Form 2022 एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board MPPEB) आज इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा।

    Hero Image
    मपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 14 सितंबर, 2022 को है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MP PAT Application Form 2022: एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 14 सितंबर, 2022 को है। एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board, MPPEB) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को खत्म कर देगा। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने एमपी पीएटी आवेदन पत्र में 19 सितंबर, 2022 तक बदलाव कर सकते हैं। एमपी पीएटी 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं पास या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP PAT Application Form 2022:एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की ये हैं अहम तारीखें

    एमपी पीएटी आवेदन पत्र जारी करने की तिथि - 31 अगस्त, 2022

    ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 14 सितंबर, 2022

    एमपी पीएटी आवेदन फॉर्म में सुधार विंडो - 31 अगस्त से 19 सितंबर, 2022

    एमपी पीएटी 2022 परीक्षा तिथियां - 15-16 अक्टूबर, 2022

    एमपी पीएटी 2022 परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया गया था। वहीं पीएटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दिव्यांग पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवार आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अनारक्षित (यूआर) श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

    MP PAT Application Form 2022: एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

    एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट - peb.mp.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर 'MP PAT 2022 रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यक विवरण के साथ पंजीकरण करें। इसके बाद, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब फिर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए एमपी पीएटी 2022 आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

    comedy show banner
    comedy show banner