MP PAT 2022: मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए आवेदन 31 अगस्त से, परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को
MP PAT 2022 मध्य प्रदेश के संस्थानों में कृषि उद्यानिकी वानिकी में बीएससी (ऑनर्स) और कृषि अभियांत्रिकी में इस साल प्रवेश के लिए प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन 31 अगस्त से किए जा सकेंगे।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MP PAT 2022: मध्य प्रदेश राज्य के विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में कृषि स्नातक पाठ्यक्रमों में इस साल दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) आयोजन एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) द्वारा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा। बोर्ड द्वारा कृषि, उद्यानिकी, वानिकी में बीएससी (ऑनर्स) और कृषि अभियांत्रिकी में बीटेक कोर्सेस में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु प्रवेश परीक्षा एमपी पैट 2022 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू की जाएगी।
MP PAT 2022 में सम्मिलित होने के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर निर्धारित तिथि से उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने और निर्धारित परीक्षा शुल्क 500 रुपये के भुगतान की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2022 निर्धारित है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है। इसके बाद उम्मीदवार 19 सितंबर 2022 तक अपने आवेदन में जरूरी त्रुटि सुधार या आवश्यक संशोधन कर सकेंगे, जिसके लिए अतिरिक्त तौर पर शुल्क देना होगा।
MP PAT 2022 अधिसूचना इस लिंक से देखें
MP PAT 2022: मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए योग्यता
MPPEB द्वारा जारी MP PAT 2022 अधिसूचना के अनुसार प्रवेश परीक्षा में वे ही उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा विज्ञान या कृषि विषयों के साथ उत्तीर्ण की है। नतीजों का इंतजार कर रहे उम्मीदवार भी परीक्षा दे सकते हैं लेकिन बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि तक उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र व अंक तालिका सबमिट करनी होगी।
बता दें कि एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट का आयोजन निर्धारित तारीखों पर तीन-तीन घंटों की दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे शुरू होंगी। परीक्षा एमपी के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सतना, सागर, रतलाम और मंदसौर जिलों में बनाए जाने वाले केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।