Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP GDS Result 2020: डाक विभाग ने मध्य प्रदेश सर्किल में 2834 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती का परिणाम घोषित किया

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 26 Nov 2020 08:23 AM (IST)

    MP GDS Result 2020 भारतीय डाक विभाग के मध्य प्रदेश सर्किल में 2834 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आयोजित की गयी चयन प्रक्रिया का परिणाम घोषित कर दिया है। विभाग ने एमपी जीडीएस रिजल्ट 2020 की घोषणा बुधवार 25 नवंबर को की।

    Hero Image
    विभाग ने विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MP Postal Circle GDS Result 2020: भारतीय डाक विभाग के मध्य प्रदेश सर्किल में 2834 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आयोजित की गयी चयन प्रक्रिया का परिणाम घोषित कर दिया है। विभाग ने एमपी जीडीएस रिजल्ट 2020 की घोषणा बुधवार, 25 नवंबर को करते हुए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती पोर्टल, appost.in पर विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने मध्य प्रदेश सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अपना नाम चयनित उम्मीदवारों की सूची में पोर्टल पर विजिट करके देख सकते हैं। हांलांकि, उम्मीदवार अपना एमपी जीडीएस रिजल्ट 2020 नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमपी जीडीएस रिजल्ट 2020/चयनित उम्मीमदवारों की सूची के लिए डायरेक्ट लिंक

    ऐसे देखें एमपी जीडीएस रिजल्ट 2020

    उम्मीदवारों को अपना एमपी जीडीएस रिजल्ट 2020 देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये रिजल्ट के सेक्शन में मध्य प्रदेश (2834 पद) से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एमपी जीडीएस रिजल्ट 2020 पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा। उम्मीदवार इस पीडीएफ फाइल में अपना नाम सर्च कर सकते हैं।

    डॉक्यूमेंट्स का होना है वेरीफिकेशन

    डाक विभाग द्वारा जारी मध्य प्रदेश सर्किल जीडीएस रिजल्ट 2020 नोटिस के अनुसार चयन सूची में सम्मिलित उम्मीदवारों की शार्टलिस्टिंग आवेदित पदों के लिए बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार की गयी है। साथ ही, शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों के मूल प्रमाण-पत्रों का सत्यापन और भर्ती प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत किया जाना है।

    बता दें कि डाक विभाग द्वारा मध्य प्रदेश सर्किल के लिए 2834 ग्रामीण डाक सेवक रिक्तियों के लिए विज्ञापन जून 2020 में जारी किया गया था। आवेदन की प्रक्रिया 8 जून 2020 से आरंभ हुई थी और उम्मीदवारों ने 7 जुलाई 2020 तक आवेदन किये थे। आवेदन प्रक्रिया के बाद विभाग द्वारा 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनायी गयी, जिसे कल, 25 नवंबर को जारी किया गया।