Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP: वन रक्षक परीक्षा में टॉपर को मिले 100 में से 101.66 अंक, परीक्षा परिणाम पर उठे सवाल, जानें पूरा मामला

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 04:42 PM (IST)

    मध्य प्रदेश वन रक्षक परीक्षा परिणाम में टॉप करने वाले राजा भैया प्रजापत को 100 में से 101.66 अंक मिल गए हैं। हालांकि कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जिनको शून्य अंक मिले हैं। यह मामला सामने आने के बाद से ही उम्मीदवारों के भीतर नाराजगी देखने को मिल रही है। इस परीक्षा परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकरी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

    Hero Image
    MP Forest Guard exam Result 2024: टॉपर को मिले 100 में से 101.66 अंक मिले हैं।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश वन रक्षक परीक्षा परिणाम फिलहाल सवालों के घेरे में है। वजह यह है कि इस परीक्षा में टॉप करने वाले एक अभ्यर्थी को पूर्णाक 100 में 101.66 अंक मिले हैं। इसकी वजह से इस रिजल्ट पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ कैंडिडेट्स ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन भी किया है। बता दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की ओर से वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक और जेल विभाग के लिए जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक की परीक्षा 25 मई से 20 जून 2023 के मध्य आयोजित की थी। इसके नतीजे 14 मार्च, 2024 को जारी किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिखित परीक्षा परिणाम में सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता एग्जाम कंडक्ट कराया गया था। सफलतापूर्वक पीएसटी राउंड होने के बाद मंडल ने फाइनल नतीजो का एलान किया, जिसमें वन रक्षक परीक्षा के टॉपर राजा भैया प्रजापत को 100 में से 101.66 अंक मिल गए हैं। वहीं, कुछ कैंडिडेट्स को शून्य अंक भी मिले हैं। इस वजह से रिजल्ट पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ परीक्षार्थियों ने इसको लेकर प्रदर्शन भी किया है। बता दें कि आयोग की ओर से यह परिणाम नाॅर्मलाइजेशन मेथेड से तैयार किया गया है। 

    MPPSC Exam Calendar 2025: एमपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर 

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में साल 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियां घोषित की। इसके अनुसार, राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, सहायक संचालन उघान परीक्षा मार्च में होगी। सहायक संचालन संस्कृत परीक्षा अप्रैल में होगी। सहायक प्राध्यापक परीक्षा मई में और खाघ सुरक्षा अधिकारी जून के आखिरी सप्ताह में कराई जाएगी। जून के महीने में ही राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

    इन परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर परीक्षा का रिवाइज्ड कैलेंडर देख सकते हैं। साथ ही इसके अनुसार अपनी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही एक बात का और ध्यान रखें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र सेंटर पर दिखाने होंगे और यह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से चंद दिन पहले रिलीज किए जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: MPPSC Exam Calendar 2025: 16 Feb को होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, एमपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया कैलेंडर