MP DElEd Results 2024: घोषित हुआ एमपी डीएलएड फर्स्ट और सेकेंड ईयर रिजल्ट, mpbse.nic.in पर ऐसे करें चेक
एमपी डीएलएड फर्स्ट और सेकेंड ईयर परीक्षा परिणााम की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। बोर्ड की ओर से नतीजो का एलान कर दिया गया है जिसे अभ्य ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एमपी डीएलएड फर्स्ट और सेकेंड ईयर रिजल्ट जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नतीजो का एलान आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.mpbse.nic.in/किया है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर पाएंगे। परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
.jpg)
(Image-freepik)
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें नतीजे
एमपीबीएसई ने रिपोर्ट के मुताबिक 12 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक एमपी डीएलएड सेमेस्टर 1 और 2 की परीक्षा आयोजित की थी। अब बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें रोल नंबर एंटर करके चेक किया जा सकता है। उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी नतीजो की जांच कर सकते हैं।
MP DElEd Results 2024: एमपी डीएलएड सेमेस्टर 1 और 2 रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- mpresults.nic.in पर जाएं। अब दिखाई देने वाले होमपेज पर एमपी डीएलएड परिणाम लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, 'डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) - प्रथम वर्ष मौका-I परीक्षा परिणाम जुलाई-2024' या 'डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed)'। एड) - द्वितीय वर्ष मौका-I परीक्षा परिणाम जुलाई-2024'। अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा। अब यहां रोल नंबर पर पूछा जाएगा। इसके बाद, अपना रोल नंबर एंटर करें। परिणाम तक पहुंचें और मार्कशीट डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।
बता दें कि परिणाम डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपना नाम, अंक, रोल नंबर और अन्य विवरण ध्यान से जांच लें। इन डिटेल्स में कहीं कोई गड़बड़ है तो फिर इससे संबंधित विभाग में संपर्क करके इसे ठीक करा लें, जिससे उन्हें आगे कोई प्रॉब्लम न आए। इस पाठ्यक्रम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
एमपी बोर्ड के अलावा, हाल ही में बिहार डीएलएड पहले और दूसरे वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे भी जारी किए गए हैं। बिहार बोर्ड ने नतीजो का एलान आधिकारिक वेबसाइट पर ही किया है, जिसे परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।