MP Board Result 2025 Date: इन डेट्स के बीच घोषित होगा एमपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट, मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट क्लास की कॉपियों की जांच लगभग पूरी हो गई है। मूल्यांकन होने के बाद स्टूडेंट्स की रिजल्ट की डिजिटल कॉपी वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी। रिजल्ट 10 मई से पहले जारी किये जा सकता है। इस वर्ष 16 लाख 60 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के साथ ही उनके अभिभावकों को रिजल्ट जारी होने के बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिली जानकारी के अनुसार कॉपी चेकिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही मूल्यांकन कार्य संपन्न होने के बाद बोर्ड की ओर से छात्रों की डिजिटल मार्कशीट अपलोड करके रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
इस डेट तक घोषित होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से एमपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट अगले सप्ताह तक तैयार कर लिया जायेगा। रिजल्ट 10 मई से पहले जारी होने की संभावना है।
16.60 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा
मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से सत्र 2024-25 के लिए 10th बोर्ड एग्जाम का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च तक एवं 12th बोर्ड एग्जाम का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च करवाया गया था। दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। इसमें से 12वीं क्लास में 7,06,475 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वहीं 10वीं कक्षा में 953777 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में भाग लिया था।
रिजल्ट के साथ जारी होगी टॉपर्स लिस्ट
एमपीबीएसई की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी साझा की जाएगी। जो छात्र-छात्राएं टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाएंगे उनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
रिजल्ट जारी होने पर कैसे कर सकेंगे चेक
एमपी बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा जिसके बाद डायरेक्ट लिंक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, mponline.gov.in पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद छात्र रोल नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे-
मार्कशीट डाउनलोड करने की आसान स्टेप्स
- स्टेप 1: MP Board 10th 12th Result 2025 2025 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर जिस कक्षा का रिजल्ट (10th या 12th) चेक करना है उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: अब आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- स्टेप 4: इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।