Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MP Board Result 2024 Date: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल इस तारीख तक घोषित कर सकता है बोर्ड परीक्षाफल

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 03:40 PM (IST)

    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 10 और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई जारी है कि परिणाम (MP Board MPBSE 10th 12th Results 2024) इसी माह के दौरान 15 से 20 अप्रैल के बीच जारी किए जा सकते हैं।

    Hero Image
    MP Board Exam 10th, 12th Results 2024: परिणाम लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, mpreuslts.nic.in पर एक्टिव होगा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए लाखों छात्र-छात्राओं के लिए अपडेट। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 10 और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। मण्डल द्वारा परीक्षाफल जारी किए जाने की निश्चित तिथि का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई जारी है कि परिणाम (MP Board Exam 10th, 12th Results 2024) इसी माह के दौरान 15 से 20 अप्रैल के बीच जारी किए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Board Exam 10th, 12th Results 2024: ऐसे देखें परिणाम

    ऐसे में जो छात्र-छात्राएं MPBSE द्वारा आयोतित कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे जल्द ही अपना परिणाम (MP Board Exam 10th, 12th Results 2024) देख पाएंगे और ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। एमपी बोर्ड द्वारा दोनों ही कक्षाओं के नतीजों की घोषणा किए जाने बाद परिणाम लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, mpreuslts.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से परिणाम देख सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - MP Board Result 2024 Date: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कब और कैसे कर सकेंगे चेक, ये रही डिटेल

    MP Board Exam 10th, 12th Results 2024: टॉपर्स को मिलेगा सम्मान

    एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 तथा एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 में सफल घोषित स्टूडेंट्स में से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं (Toppers) को MPBSE द्वारा सम्मानित किया जाएगा। पूर्व वर्षों के दौरान दिए गए पुरस्कारों के मुताबिक छात्रों को लैपटॉप तथा छात्राओं को स्कूटी दी जा सकती है।

    MP Board Exam 10th, 12th Results 2024: कम मार्क्स आने पर करा सकेंगे स्क्रूटिनी

    दूसरी तरफ, जिन स्टूडेंट्स को लगता है कि उन्हें उनकी उम्मीद के अनुसार मार्क्स नहीं मिले हैं, वे अपना आंसर-शीट की स्क्रूटिनी करा सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म एमपी बोर्ड द्वारा परीक्षाफल (MP Board Exam 10th, 12th Results 2024) की घोषणा के बाद उपलब्ध कराया जाएगा।