Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Board Exam 2025: 12वीं कक्षा में नहीं बदल सकेंगे विषय, एमपी बोर्ड ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

    हाल ही में एमपी में 5वीं और आठवीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए टाइम्टेबल जारी किया गया था। इसके मुताबिक 24 फरवरी 2025 से 5 मार्च 2025 के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। 5वीं कक्षा में पहले दिन यानी कि 24 फरवरी को प्रथम भाषा- हिंदी अंग्रेजी उर्दू मराठी का पेपर आयोजित किया जाएगा जबकि आठवीं कक्षा के लिए पहले दिन भी फर्स्ट लैंग्वेज का ही पेपर होगा।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 28 Dec 2024 08:40 AM (IST)
    Hero Image
    MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड ने विषय बदलने पर लगाई रोक

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से संबद्ध स्कूलों में पढ़ रहे 12वीं के छात्र-छात्राएं अब अपना विषय नहीं बदल सकेंगे। एमपी बोर्ड ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि इंटर मीडिएट में भी स्टूडेंट्स को वही सब्जेक्ट्स पढ़ने होंगे, जो उन्होंने 11वीं कक्षा में सेलेक्ट किए थे। टफ लगने वाले विषयों को भी अब 12वीं कक्षा में बदला नहीं जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, स्कूलों के स्तर पर अगर परीक्षा फॉर्म में कोई सब्जेक्ट गलती से विषय बदल गया है तो केवल उसमे ही त्रुटि सुधार किया जा सकता है। इसके लिए स्कूलों को 31 दिसंबर , 2024 तक का समय दिया गया था। साथ ही स्कूलों को शुल्क जमा करना होगा। वहीं, बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई स्कूल ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो फिर संबंधित प्रधानाचार्य पर एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि पहले बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा में सब्जेक्ट बदलने का अवसर दिया जाता था। पिछले साल भी कुछ मामलों में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह सुविधा दी गई थी लेकिन अब बोर्ड ने पूरी तरह से विषय बदलने पर रोक लगा दी है।

    MP Board Class 10th and 12th Exam Time Table 2025: 27 फरवरी से शुरू होंगी एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 

    एमपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेगीं। वहीं हायरसेंकंडरी यानी कि 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेंगी। टाइम टेबल के अनुसार एमपी बोर्ड परीक्षाएं 2025 सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेंगी। बता दें कि इसके अलावा, हाल ही में 5वीं और आठवीं कक्षा के लिए भी टाइमटेबल जारी किया गया है।

    MP Board Exam Date 2025: एमपी बोर्ड दसवीं कक्षा के लिए पहले दिन का होगा हिंदी का पेपर 

    बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक दसवीं कक्षा के लिए पहले दिन यानी कि 27 फरवरी, 2025 को हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं एग्जाम के आखिरी दिन यानी कि 19 मार्च 2025 को विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाओं की शुरुआत भी हिंदी विषय की परीक्षा के साथ होंगी। इस कक्षा के लिए आखिरी परीक्षा 25 मार्च 2025 को मैथमेटिक्स का पेपर होगा। 

    यह भी पढ़ें: जानिए क्या होता है Brain rot, Maori haka और Demure का मतलब, एग्जाम में पूछे जा सकते हैं इनसे जुड़े सवाल