Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Board 9th 11th Result 2021 Out: 9वीं और 11वीं कक्षा के परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 31 May 2021 12:34 PM (IST)

    MP Board 9th 11th Result 2021 Out एमपी बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के कारण कक्षा 9 और 11 की परीक्षा को रद्द कर दिया था। परीक्षा के परिणाम रिवीजन टेस्ट और अर्द्धवार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किए गए हैं।

    Hero Image
    आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं क्लास 9 और 11 का रिजल्ट

    MP Board 9th 11th Result 2021 Out: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा 9 और कक्षा 11 के वार्षिक परीक्षा परिणाम 2021 की घोषणा कर दी है। 9वीं और 11वीं कक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, vimarsh.mp.gov.in पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार, वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट

    रिजल्ट चेक करने के लिए, कैंडिडेट्स सबसे पहले लोक शिक्षण संचालनालय की आधिकारिक वेबसाइट, vimarsh.mp.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध कक्षा 9वीं और 11वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना जिला, ब्लॉक, स्कूल और क्लास सेलेक्ट करके Show पर क्लिक करें। अब संबंधित कक्षा के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। उम्मीदवार इसे चेक करें। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें। 

    बता दें कि एमपी बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के कारण कक्षा 9 और 11 की परीक्षा को रद्द कर दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षा के परिणाम नवंबर 2020 में हुए रिवीजन टेस्ट और फरवरी 2021 में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किए गए हैं। दूसरी ओर, एमपी बोर्ड कोरोना के कारण ने 10वीं कक्षा की परीक्षा भी रद्द कर दी थी और 12वीं कक्षा की परीक्षा को अगली सूचना तक के लिए स्थगित किया गया था। यह घोषणा 15 मई को की गई थी। कक्षा 10 के परीक्षार्थियों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा, प्री-बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट व इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार करने की जानकारी दी गई थी। वहीं, बताया गया था कि एमपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा परीक्षा से कम से कम 20 दिन पहले की जाएगी।

    गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की 12वीं परीक्षा 2021 के आयोजन के संबंध में जून, 2021 के पहले सप्ताह में निर्णय लिया जाना है। यह जानकारी राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के माध्यम से दी 24 मई, 2021 को साझा की थी। शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा था कि जून के पहले सप्ताह में कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए 12वीं कक्षा की परीक्षा के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner