Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Board 12th Result 2020: 12वीं के नतीजे जल्द होंगे घोषित, mpbse.nic.in पर जारी होगा परिणाम

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jul 2020 08:22 AM (IST)

    MP Board 12th Result 2020 एमपीबीएसई प्रधान सचिव रश्मि अरुण शमी ने भी जानकारी दी थी कि जुलाई के तीसरे सप्ताह में 12वीं क्लास के परिणाम जारी किए जाएंगे।

    MP Board 12th Result 2020: 12वीं के नतीजे जल्द होंगे घोषित, mpbse.nic.in पर जारी होगा परिणाम

    MP Board 12th Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड यानि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा राज्य के सम्बद्ध विद्यालयों में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए इस वर्ष की आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जानी है। परीक्षा में सम्मिलित हुए 8 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा इस सप्ताह के अंत तक घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि, मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा एमपी 12वीं रिजल्ट 2020 को लेकर निश्चित तिथि व समय की घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है। ऐसे में परिणाम के संबंध में किसी प्रकार के अपडेट्स के लिए उम्मीदवार, बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, mpbse.nic.in पर नजर बनाए रखें। बता दें कि पूर्व में एमपीबीएसई की प्रधान सचिव रश्मि अरुण शमी ने भी जानकारी दी थी कि जुलाई के तीसरे सप्ताह में 12वीं क्लास के परिणाम जारी किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस बार एमपीबीएसई 12वीं की परीक्षा में साढ़े 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। प्रदेश भर के कुल 3,682 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी। कोविड-19 के कारण लॉकडाउन की वजह से 9 से 16 जून के बीच 12वीं के शेष पेपर की परीक्षाएं संपन्न हुई थीं। जबकि, परीक्षा में शामिल नहीं हो सके कोविड पॉजिटिव और क्वारंटाइन स्टूडेंट्स की परीक्षा उनके स्वस्थ होने के बाद आयोजित कराई जाएगी। बता दें कि हर साल 15 मई तक 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया जाता था। लेकिन, कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार परिणाम आने में विलंब हुआ है। 12वीं की परीक्षा का परिणाम जुलाई के इसी सप्ताह में जारी होने की प्रबल संभावना है।

    इस बार एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को जारी कर दिया गया था। अब एमपी बोर्ड के 12वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। 12वीं के परिणाम की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।