MPBSE MP Board 10th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल टॉपर लिस्ट जारी, जानें पिछले साल किसने किया था टॉप
MPBSE MP Board 10th Result 2022 पिछले साल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते हाईस्कूल की परीक्षा नहीं हो पाई थी। लेकिन इस बार स्थिति नियंत्रण में होने के चलते बोर्ड ने फरवरी में परीक्षा कराई गई हैं। वहीं अब रिजल्ट जारी किया जा रहा है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MPBSE MP Board 10th Result 2022: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल के नतीजे जारी होने हो गए हैं। MPBSE यानी कि मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MPBSE) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, आज यानी कि 29 अप्रैल, 2022 को mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर नतीजे जारी कर दिए गएं। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि वे नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट्स के साथ-साथ जागरण जोश डॉट कॉम www.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं।
जागरण जोश पर एमपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम भी MPBSE मोबाइल ऐप पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड एमपी ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की थीं। पिछले साल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते हाईस्कूल की परीक्षा नहीं हो पाई थी। लेकिन इस बार स्थिति नियंत्रण में होने के चलते बोर्ड ने फरवरी में परीक्षा कराई गई हैं। वहीं अब रिजल्ट जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही इस बार टॉपर्स की सूची भी घोषित किया जाएगा। वहीं आइए जानते हैं कि पिछले साल यानी कि 2020 में किन छात्र-छात्राओं ने टॉप किया था।
Mp Board 10th Result 2022: साल 2020 में इन टॉपर्स ने किया था टॉप
अभिनव शर्मा- 300/300
देवांशी रघुवंशी- 300/300
हरिओम पाटीदार- 300/300
हर्ष प्रताप सिंह- 300/300
कर्णिका मिश्रा- 300/300
कविता लोधी- 300/300
लक्षदीप- 300/300
मुस्कान मालवीय- 300/300
पवन भार्गव- 300/300
प्रशांत विश्वकर्मा- 300/300
वेदिका विश्वकर्मा- 300/300
सोनम पटेल- 399/400
संध्या ठाकुर- 399/400
विकास शर्मा- 299/300
तन्मय जैन- 299/300
आर्यन मिश्रा- 299/300
MPBSE 10th result 2022: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट पर चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - mpresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद, कक्षा 10, 12 के परिणाम के परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें।अब रोल नंबर और जन्मतिथि सहित आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें। इसके बाद, सबमिट करें और अपना परिणाम देखें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।