Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Most Expensive Schools in India: वुडस्टॉक सहित ये हैं देश के सबसे महंगे स्कूल, फीस जान पैरों तले खिसकेगी जमीन

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 05:23 PM (IST)

    Most Expensive Schools in India वुडस्टॉक बोर्डिंग स्कूल की स्थापना 1854 में हुई थी। इस स्कूल की फीस की बात करें तो यहां https//www.woodstockschool.in/fees/ वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023- 2024 के लिए कक्षा 6 की फीस 1805000 है।

    Hero Image
    Most Expensive Schools in India: देश में कई ऐसे स्कूल हैं, जिनका शुल्क लाखों में हैं।

    एजुकेशन डेस्क। Most Expensive Schools in India: यूं तो देश और दुनिया में कई महंगे और फेमस स्कूल है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ स्कूल की फीस 20 लाख तक भी है। सुनने में आपको शायद थोड़ा झटका लगे, लेकिन हकीकत यही है। आज हम आपको ऐसे ही शिक्षण संस्थानों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए डालते हैं इन स्कूलों पर एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वूडस्टॉक स्कूल, मसूरी

    इस लिस्ट में सबसे पहला बात करते हैं मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल की। इस बोर्डिंग स्कूल की स्थापना 1854 में हुई थी। इस स्कूल की फीस की बात करें तो यहां https://www.woodstockschool.in/fees/ वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2023- 2024 के लिए कक्षा 6 की फीस 18,05,000 है। वहीं, सातवीं और आठवीं कक्षा के लिए भी 18,05,000 लाख रुपये है। इसके अलावा, 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए 18,65,000 लाख रुपये है। वहीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए फीस 20,05,000 रुपये है।

    इसके अतिरिक्त, दाखिले के समय 4 लाख इस्टैब्लिश्मेंट फीस ली जाएगी जो कि वापस नहीं होगी, जबकि 3.75 लाख सिक्यूरिटी डिपॉजिट होगा, जिसे वापस कर दिया जाएगा। इस तरह अगर 11वीं और 12वीं कक्षा की बात करें तो यहां की 20 लाख के अलावा, 4 लाख रुपये और देने होंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स को यहां एडमिशन के लिए लगभग-लगभग 24 लाख से ज्यादा खर्चा करना होगा।

    दून स्कूल, देहरादून

    देहरादून स्थित दून स्कूल की फीस भरना भी आम इंसान के बस की बात नहीं की है। यहां की साल भर की फीस 13.43 लाख है। इसके अलावा, एडमिशन के समय 6.71 लाख एडमिशन फीस और 6.71 लाख सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा। एडमिशन से जुड़ी डिटेल्स के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट  https://www.doonschool.com पर विजिट करना होगा। 

    सिंधिया स्कूल

    मध्य प्रदेश के सिंधिया स्कूल की Fees जानकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएंगे। ग्वालियर में स्थित यह संस्थान ऑल-बॉयज बोर्डिंग स्कूल है। इसकी स्थापना 1897 में महाराजा माधवराव सिंधिया द्वारा की गई थी। वहीं, यहां की फीस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13.25 लाख सालाना है।