MNS B.Sc Nursing Course 2023: इंडियन आर्मी में सेवाएं देने का सुनहरा मौका, देखें डिटेल
MNS B.Sc Nursing Course 2023 महिला उम्मीदवारों के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का सुनहरा मौका है। इंडियन आर्मी की ओर से मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट कर दिया गयी है। अभ्यर्थी तय तिथियों में आवेदन कर सकते हैं।

MNS B.Sc Nursing Course 2023: इंडियन आर्मी की ओर से बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसमें केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। ऐसी महिला अभ्यर्थी जो इंडियन आर्मी में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहती हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है। इंडियन आर्मी महिला उम्मीदवारों को निर्धारित संस्थानों में बीएससी नर्सिंग कोर्स कराएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इच्छुक महिला अभ्यर्थी भर्ती सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकती हैं।
MNS B.Sc Nursing Course 2023 नोटिफिकेशन डायरेक्ट लिंक
Join Indian Army: क्या है योग्यता
इस कोर्स के लिए केवल महिला उम्मीदवार भाग ले सकती हैं। इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार ने नीट यूजी 2023 की परीक्षा में भाग लिया हो और क्वालीफाई किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने पहले ही अटेम्प्ट में 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा निर्धारित विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1998 से पहले एवं 30 सितम्बर 2006 के बाद न हुआ हो। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों की न्यूनतम लम्बाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले अभ्यर्थियों को छूट प्रदान की जाएगी।
Military Nursing Services (MNS) B.Sc Nursing Course 2023: चयन प्रक्रिया
इंडियन आर्मी की ओर से कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी 2023 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को ToGIGE, साइकोलॉजिकल एसेसमेंट, इंटरव्यू एवं मेडिकल एग्जामिनेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
MNS B.Sc Nursing Course 2023: 220 सीटों पर दिया जायेगा प्रवेश
इस कोर्स के लिए 220 सीटें निर्धारित हैं। चयनित उम्मीदवारों को इंडियन आर्मी की ओर से निर्धारित संस्थान में प्रवेश दिया जाएगा। संस्थानों की जानकारी निम्नलिखित है-
- महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, पुणे (MUHS)
- वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (WBUHS)
- महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, मुंबई (MUHS)
- दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)
- अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ (ABVMU)
- राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस बेंगलुरु (RGUHS)
Indian Army Recruitment: चयनित उम्मीदवारों को भरना होगा बॉन्ड
जो उम्मीदवार इस कोर्स के लिए सेलेक्ट किये जाएंगे उन्हें भारतीय सेना में सेवा देने का बॉन्ड साइन करना अनिवार्य होगा। कोर्स पूरा होने के बाद सभी महिला उम्मीदवारों को भारतीय सेना में नियुक्त किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।