Ministry of Tribal Affairs Recruitment 2021: असिस्टेंट कमिश्नर सहित अन्य पदों की 16 रिक्तियां, tribal.nic.in पर करें आवेदन
Ministry of Tribal Affairs Recruitment 2021 ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 फरवरी ...और पढ़ें

Ministry of Tribal Affairs Recruitment 2021: भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने असिस्टेंट कमिश्नर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 फरवरी, 2021 है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार tribal.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रिक्तियों का विवरण
असिस्टेंट कमिश्नर (एडमिनिस्ट्रेटिव) : 2 पद
असिस्टेंट कमिश्नर (फाइनांस) : 1 पद
ऑफिस सुपरिटेंडेंट (फाइनांस) : 2 पद
स्टेनोग्राफर, (ग्रेड- 1) : 1 पद
स्टेनोग्राफर, (ग्रेड- 2) : 2 पद
ऑफिस असिस्टेंट : 3 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) : 5 पद
कुल : 16 पद
शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
बता दें कि अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा निर्धारित की गई है। पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा सहित संबंधित अन्य पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं, आवेदनों की संख्या कम रहने की स्थिति में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा। परीक्षा पैटर्न की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, tribal.nic.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर उपलब्ध What's New सेक्शन में संबंधित रिक्रूटमेंट के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां निर्देशों को पढ़ कर अपनी सहमति दें और स्टार्ट पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारियां दर्ज कर सबमिट करें। अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। अब पिछले पेज पर वापस आएं। यहां अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगइन करें। अब आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।