MHT CET Result 2023: PCM, PCB के लिए महाराष्ट्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक
MHT CET Result 2023 PCM PCB एमएचटी सीईटी सेल द्वारा हाल ही में जारी प्रेस नोट के अनुसार ही एमएचटी सीईटी पीसीएम रिजल्ट 2023 और एमएचटी सीईटी पीसीबी रिजल्ट 2023 की घोषणा सोमवार 12 जून को सुबह 11 बजे की गई।

MHT CET Result 2023 PCM, PCB: महाराष्ट्र राज्य सरकार के राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एमएचटी सीईटी) सेल द्वारा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) एवं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी (PCB) समूहों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणामों की घोषणा आज कर दी गई। एमएचटी सीईटी सेल द्वारा हाल ही में 9 जून को जारी प्रेस नोट के अनुसार एमएचटी सीईटी पीसीएम रिजल्ट 2023 और एमएचटी सीईटी पीसीबी रिजल्ट 2023 की घोषणा सोमवार, 12 जून को की थी और उम्मीदवार अपना परिणाम और रैंक आज सुबह 11 बजे से देख सकते हैं।
MHT CET Result 2023: ऐसे देखें PCM, PCB ग्रुप के लिए महाराष्ट्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम
महाराष्ट्र के विभिन्न शासकीय और निजी उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले इंजीनियरिंग और फार्मेसी, आदि से सम्बन्धित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में इस साल दाखिले के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा के लिए परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को मार्क्स और स्कोर कार्ड देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, mhtcet2023.mahacet.org पर विजिट करना होगा। फिर लॉग-इन सेक्शन में जाना होगा और अपने अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना परिणाम, स्कोर और रैंक को जान सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।
MHT CET रिजल्ट 2023 PCM, PCB लिंक
बता दें कि महाराष्ट्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा सेल ने इंजीनियरिंग और फार्मेसी दाखिले के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) ग्रुप की परीक्षाओं का आयोजन 9 से 14 मई तक और फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बॉयोलॉजी (PCB) ग्रुप की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 से 20 मई तक किया था। पीसीएम ग्रुप के लिए 2,82,070 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था और इनमें से 2,31,264 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। इसी प्रकार, पीसीबी ग्रुप से 3,23,874 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था और इनमें से 2,36,115 उम्मीदवारों ने परीक्षाएं दी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।