Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MHT CET MBA admission 2020: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने MBA/MMS ने प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2020 08:03 PM (IST)

    MHT CET MBA admission 2020महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (Maharashtra Common Entrance Test Cell) ने एमबीए और एमएमएस (MBA/MMS) प्रवेश परीक्षा 2020 ...और पढ़ें

    Hero Image
    MHT CET MBA admission 2020: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल

    MHT CET MBA admission 2020: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (Maharashtra Common Entrance Test Cell ) ने एमबीए और एमएमएस (MBA/MMS) प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर http://cetcell.mahacet.org पर जारी किया है। टाइम टेबल के अनुसार रिवाइज्ड शेड्यूल के एमबीए और एमएमएस की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 दिसंबर, 2020 से शुरू होगी। वहीं उम्मीदवार एमएएच एमबीए, एमएमएस प्रवेश परीक्षा की शिकायतें 29 से 30 दिसंबर, 2020 के बीच भी दर्ज करा सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन की सुविधा आवेदन पत्र की पुष्टि 24 जनवरी 2021 की शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। वहीं इस संबंध में शिक्षा मंत्री उदय सामंत (Maharashtra State Education Minister Uday Samant )ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

    उम्मीदवार ध्यान दें कि MHT CET 2020 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू हुआ और अब 25 दिसंबर 2020 तक चलेगी। बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell, Maharashtra) ने MCA मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MAH MCA counselling) पाठ्यक्रम के लिए हाल ही में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की थी। ऑनलाइन आवेदन करने और डॉक्यूमेंट्स जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर थी। वहीं प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 19 दिसंबर को जारी की गई थी। इसके साथ ही फाइनल मेरिट लिस्ट 23 दिसंबर को प्रदर्शित की जाएगी । उम्मीदवार ध्यान दें कि राउंड 1 में प्रवेश के लिए चयनित उम्मीदवारों को आवंटित संस्थान 31 दिसंबर, 2020 और 2 जनवरी, 2021 के बीच रिपोर्ट करना होगा। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।