Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MHT CET 2020 Result: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे आज जारी होने की संभावना, cetcell.mahacet.org पर कर सकेंगे चेक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Sat, 28 Nov 2020 11:06 AM (IST)

    MHT CET 2020 Result वोकेशनल पाठ्यक्रमों लिए एमएचटी सीईटी 2020 के परिणाम 5 दिसंबर तक जारी किए जाएंगे। इस संबंध में महारष्ट्र हायर एजुकेशन मिनिस्टर उदय ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा रिजल्ट

    MHT CET 2020 Result: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र द्वारा MHT CET 2020 के नतीजे आज घोषित किए जाने की संभावना है। महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, यानी एमएचटी सीईटी के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। जिन उम्मीदवारों ने पीसीएम और पीसीबी ग्रुप के लिए सीईटी परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, cetcell.mahacet.org या mhtcet2020.mahaonline.gov.in पर विजिट चेक कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    रिजल्ट जारी किए जाने के बाद, इसे चेक करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, cetcell.mahacet.org पर विजिट करें। होमपेज पर उपलब्ध एमएचटी सीईटी रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट बर्थ या पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा। इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रखें।   

    बता दें कि एमएचटी सीईटी 2020 का आयोजन अक्टूबर से नवंबर माह में कई चरणों में किया गया था। रिजल्ट की घोषणा के बाद, महाराष्ट्र सीईटी सेल द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। MHT CET 2020 काउंसलिंग कुल तीन राउंड में आयोजित की जानी है। इसके अलावा, एक स्पॉट राउंड काउंसलिंग भी आयोजित की जाएगी। एमएचटी सीईटी काउंसलिंग 2020 में रजिस्ट्रेशन, शुल्क का भुगतान और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सहित अन्य प्रक्रिया शामिल हैं।

    बता दें कि वोकेशनल पाठ्यक्रमों लिए, एमएचटी सीईटी 2020 के परिणाम 5 दिसंबर तक जारी किए जाएंगे। इस संबंध में महारष्ट्र हायर एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत द्वारा साझा किए गए एक ट्वीट के अनुसार, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए एमएचटी सीईटी 2020 का परिणाम 5 दिसंबर तक घोषित किया जाएगा। इसके अलावा, केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी।