Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MHT CET 2020 Exam dates: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, स्टूडेंट्स चेक करें डेट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 05 May 2020 03:56 PM (IST)

    MHT CET 2020 Exam dates महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने काॅमन एंट्रेंस टेस्ट सीईटी (Common Entrance Test ) परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी है।

    MHT CET 2020 Exam dates: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, स्टूडेंट्स चेक करें डेट

    MHT CET 2020 Exam dates: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (Maharashtra State Common Entrance Test Cell) ने काॅमन एंट्रेंस टेस्ट, सीईटी (Common Entrance Test ) परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब लास्ट डेट 20 मई 2020 है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट http://cetcell.mahacet.org/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह फैसला देश भर में शुरू हुए लॉकडाउन के तीसरे चरण की वजह से लिया गया है। अब ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा की तारीखें भी आगे खिसक सकती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्धारित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 13 से 23 अप्रैल, 2020 तक आयोजित किया जाना था। इस एंट्रेस एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 जनवरी, 2020 से शुरू हुई और ऑनलाइन फीस का भुगतान की अंतिम तारीख 7 मार्च, 2020 थी। वहीं पिछले शेड्यूल के मुताबिक 5 अप्रैल, 2020 को एडमिट कार्ड जारी किए जाने थे। लेकिन अब क्योंकि परीक्षा स्थगित कर दी गई है। ऐसे में एग्जाम टालने के साथ ही बाद में ही एडमिट कार्ड की भी अब बाद में ही जारी किए जाएंगे। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब परीक्षाएं टाल दी गई हैं। इसके पहले भी तमाम परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इनमें बोर्ड एग्जाम और प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं।  

    MHT CET 2020 Exam dates: ऐसे भरें फॉर्म

    - सबसे पहले उम्मीदवार एमएचटी सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट http://cetcell.mahacet.org/ पर जाएं

    - होम पेज पर अब उस कोर्स को चुनें जिसमें आप प्रवेश लेना चाहते हैं

    - अगर आपने अभी तक आईडी और पासवर्ड नहीं बनाया है तो नए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें

    - उस आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आवेदन फॉर्म भरें

    -उम्मीदवार आवेदन पत्र फॉर्म भरने के बाद एक लेस्टेट खुद की फोटो भी अपलोड करें

    - इसके बाद उम्मीदवार शुल्क जमा करें

    - फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें