Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MH SET 2024: आज है महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट फॉर्म भरने की लास्ट डेट, 7 अप्रैल को होगी परीक्षा

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 07:37 AM (IST)

    महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद होने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार करने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह 8 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में हुई गलती को सुधार करना होगा। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय की ओर से 7 अप्रैल 2024 को 39वीं राज्य पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    MH SET 2024: कल है महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट फॉर्म भरने की लास्ट डेट, 7 अप्रैल को होगी परीक्षा (Image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज 31 जनवरी, 2024 है। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) की ओर से आयोजित होने वाली राज्य पात्रता परीक्षा (MAH SET 2024) के लिए आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर रजिस्ट्रेशन लिंक शाम 6 बजे तक एक्टिव रहेग। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार 1 से 7 फरवरी के बीच SET Exam 2024 परीक्षा के लिए भी आवेदन पत्र भर सकते हैं लेकिन, इसके लिए अभ्यर्थियों केा 500 रुपये विलंब शुल्क जमा करना होगा। बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 जनवरी, 2024 को शुरू हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image-freepik)

    MH SET 2024 Registration:इस दिन से ओपन होगी करेक्शन विंडो

    महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद होने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार करने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह 8 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में हुई गलती को सुधार करना होगा।

    MH SET 2024 Registration: महाराष्ट्र 'राज्य पात्रता परीक्षा फॉर्म भरने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद,

    होमपेज पर 'सेट परीक्षा 7 अप्रैल 2024 के लिए यहां आवेदन करें' पर क्लिक करें। अब रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। इसके बाद, आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें। अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। डाउनलोड करें और पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें।

    MH SET 2024 Registration: 7 अप्रैल को होगी परीक्षा

    सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय की ओर से 7 अप्रैल, 2024 को 39वीं राज्य पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय 28 मार्च को सेट एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा।

    यह भी पढ़ें:  HCL Recruitment 2024: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने GET के पदों पर निकाली वैकेंसी, 29 जनवरी से करें आवेदन

    comedy show banner
    comedy show banner