Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MH CET 3-Year LLB Counseling 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 15 अक्टूबर को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 05:16 PM (IST)

    MH CET 3-Year LLB Counseling 2022 महाराष्ट्र सीईटी एलएलबी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाराष्ट्र सीईटी एलएलबी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MH CET 3-Year LLB Counseling 2022: महाराष्ट्र सीईटी एलएलबी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (Maharashtra State Common Entrance Test Cell) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जो कैंडिडेट्स इस प्रक्रिया के लिए योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट llb3cap22.mahacet.org पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इसके लिए अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। सीईटी सेल 15 अक्टूबर, 2022 को पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए मेरिट सूची जारी करेगा। इसके अलावा, अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है, जिनकी कांउसिलिंग रजिस्ट्रेशन के दौरान जरूरत पड़ेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

    कलर फोटोग्राफ

    हस्ताक्षर

    कक्षा 10 की मार्कशीट

    कक्षा 12 की मार्कशीट

    ग्रेजुएशन की मार्कशीट

    एमएच सीईटी कानून 2022 का आवेदन पत्र

    एमएच सीईटी 3 वर्षीय एलएलबी स्कोरकार्ड

    जाति प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

    पात्रता प्रमाण पत्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवार

    Domicile सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र।

    MH CET 3-Year LLB Counseling 2022: एमएचटी सीईटी एलएलबी 2022 काउंसलिंग के लिए ऐसे करें आवेदन

    एमएचटी सीईटी एलएलबी 2022 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक परामर्श पोर्टल पर जाना होगा और होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा। उम्मीदवारों को फिर आवेदन संख्या और रोल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। अब सीएपी आवेदन पत्र भरना होगा और संबंधित दस्तावेज अपलोड करना होगा। काउंसलिंग शुल्क जमा करना अनिवार्य है। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

    29 अक्टूबर तक लेना होगा एडमिशन

    राउंड 1 मेरिट सूची में शामिल उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर, 2022 के बीच प्रवेश लेना होगा। इसके बाद, फिर कॉलेज 2 नवंबर, 2022 तक अपने आधिकारिक पोर्टल पर प्रवेशित उम्मीदवारों का नाम अपलोड करेंगे। उम्मीदवारों को एमएच सीईटी लॉ काउंसिलिंग के लिर रजिस्ट्रेशन करते समय कॉलेजों की पसंद भर सकते हैं और शुल्क 5000 रुपये का भुगतान कर सकते हैं।