MCC NEET UG Counselling 2025: दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त से शुरू, ऐसे कर सकेंगे आवेदन
नेशनल मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी दूसरे राउंड की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने की घोषणा कर दी गई है। उम्मीदवार दूसरे राउंड के लिए 29 अगस्त 2025 से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। साथ ही एमसीसी की ओर से जल्द ही दूसरे राउंड का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: नेशनल मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी की ओर से नीट यूजी दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए घोषणा कर दी गई है। जो उम्मीदवार दूसरे राउंड की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वे उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। बता दें, एमसीसी की ओर से दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त एससीसी की ओर से जल्द ही दूसरे राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। दूसरे
दूसरे राउंड के लिए ऐसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
जो उम्मीदवार नीट यूजी दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
- नीट यूजी दूसरे राउंड की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर नीट यूजी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवश्यक जानकारी को दर्ज करके अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
- अकाउंट लॉगिन करने के बाद निर्धारित रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
कौन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
नीट यूजी दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए वे उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते है, जिन्हें पहले राउंड की काउंसलिंग में सीट आवंटित नहीं हुई थी। इसके अलावा, दूसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया में वे उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र होंगे, जो पहले राउंड में मिली आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।