Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MBSE HSLC Result 2025 OUT: मिजोरम बोर्ड 10th रिजल्ट mbse.edu.in पर घोषित, यहां दिए लिंक से डाउनलोड करें मार्कशीट

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 01:36 PM (IST)

    मिजोरम बोर्ड से दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। स्टूडेंट्स तुरंत ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mbse.edu.in पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से नतीजों की जांच कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस वर्ष 19303 स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम के लिए पंजीकरण करवाया था जिसमें से 14527 विद्यार्थी पास हुए हैं।

    Hero Image
    MBSE HSLC Result 2025 यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीएसई) की ओर से आज यानी 29 अप्रैल को एचएसएलसी (कक्षा 10वीं) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे वे तुरंत ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mbse.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप सीधे नतीजों की जांच के साथ ही मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    76.68 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

    मिजोरम 10वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने के लिए इस सत्र कुल 19,303 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 18,946 छात्र-छात्राओं ने एग्जाम दिया है। बोर्ड एग्जाम में कुल 14,527 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस प्रकार से इस साल का पास पर्सेंटेज 76.68% दर्ज किया गया है। 4419 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हो गए हैं।

    इन स्टेप्स से डाउनलोड करें मार्कशीट

    • मिजोरम बोर्ड 10th रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Notifications में High School Leaving Certificate Exam Result 2025(Hslc Result 2025) पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके फाइंड रिजल्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

    MBSE HSLC Result 2025 Link

    इन स्टूडेंट्स ने किया 10th क्लास में टॉप

    • पी.सी. लालथाकीमी: के.डी. हाई स्कूल, आइजोल
    • इसाक एमएस दावंगकिमा: मिजो हाई स्कूल, आइजोल
    • 2 मालसावमकिमा चावंगथु सीएलएस अकादमी, आइजोल
    • रिकी लालनुनफेला: सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल, आइजोल

    फेल स्टूडेंट्स ऐसे हो सकेंगे पास

    ऐसे छात्र जिन्हें लग रहा है कि वे बोर्ड एग्जाम में फेल हो गए हैं, उन्हें अभी से परेशान होने होने की जरूरत नहीं है। ऐसे छात्रों के पास भी बोर्ड परीक्षा में पास होने का मौका रहेगा। फेल छात्रों के लिए यूपी बोर्ड की ओर से प्रतिवर्ष रिजल्ट जारी होने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जाता है। छात्र इस एग्जाम के लिए आवेदन करने के बाद दोबारा परीक्षा में भाग लेकर इसी साल एग्जाम पास कर सकते हैं और अपना साल खराब होने से बचा सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें -  MP Board Result 2025 LIVE: एमपी 10th 12th रिजल्ट फाइनलाइज करने में लगा बोर्ड, MPBSE अगले सप्ताह जारी कर सकता है परिणाम