Move to Jagran APP

MBOSE SSLC, HSSLC Result 2023: मेघालय बोर्ड नतीजे जारी, 10वीं में 51.93% पास, यहां चेक करें टॉपर लिस्ट

MBOSE Meghalaya SSLC HSSLC Result 2023 छात्रों को कक्षा 10 12 के लिए अपने MBOSE 10th 12th result की जांच करने के लिए परिणाम लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyFri, 26 May 2023 10:35 AM (IST)
MBOSE SSLC, HSSLC Result 2023: मेघालय बोर्ड नतीजे जारी, 10वीं में 51.93% पास, यहां चेक करें टॉपर लिस्ट
MBOSE SSLC, HSSLC Result 2023: मेघालय बोर्ड दसवीं और बारहवीं आर्ट्स के नतीजे आज जारी करने जा रहा है।

 एजुकेशन डेस्क। MBOSE SSLC, HSSLC Arts Result 2023: मेघालय बोर्ड दसवीं और बारहवीं आर्ट्स के नतीजे आज जारी कर दिए हैं । मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) MBOSE SSLC , कक्षा 10 और HSSLC, कक्षा 12 कला परिणाम 2023 आज, 26 मई को घोषित किए हैं। छात्र-छात्राएं परीक्षा अब परिणाम जारी होने के बाद नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर megresults.nic.in देख सकते हैं।  छात्रों को कक्षा 10, 12 के लिए अपने MBOSE 10th, 12th result की जांच करने के लिए परिणाम लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।  10वीं कक्षा में 51.93% परीक्षार्थी पास हुए हैं। 

इस डायरेक्ट लिंक की मदद से देखें मेघालय बोर्ड 10वीं के रिजल्ट 

इस डायरेक्ट लिंक की मदद से देखें मेघालय बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 

इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं मेघालय बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे 

mbose.in

megresults.nic.in

meghalaya10.jagranjosh.com

meghalaya12.jagranjosh.com

MBOSE SSLC, HSSLC Arts Result 2023: एसएमएस से देखें 10वीं, 12वीं के परिणाम 

सबसे पहले अपने फोन पर मैसेजिंग ऐप खोलें। अब अपने फोन में MBOSE12A<स्पेस>रोलनंबर टाइप करें। अब इसे 56263 पर भेज दें। इसके बाद, एमबीओएसई एचएसएसएलसी परिणाम 2023 फोन नंबर पर भेजा जाएगा। अब उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

MBOSE SSLC Topper list 2023: ये हैंं 10वीं के टॉपर  

Samridhya दास

ज्योतिप्रिया भट्टाचार्य

तनुश्री Acharjee

Ritam Deep Chowdhury

Salrime M Sangma

Ronggrik B Sangma

इससे पहले, मेघालय बोर्ड ने 9 मई, 2023 को MBOSE HSSLC विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक स्ट्रीम के लिए मेघालय बोर्ड परिणाम की घोषणा की थी। MBOSE ने 15 से 30 मार्च, 2023 तक विज्ञान, कला, वाणिज्य और व्यावसायिक के लिए HSSLC परीक्षा का आयोजन किया था, जबकि SSLC परीक्षा 3 से 17 मार्च, 2023 तक कराई गई थी। बता दें कि पिछले साल, कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 57,371 छात्र उपस्थित हुए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 56.96% दर्ज किया गया था। रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।