MAHE MET 2021 Admit Card: फेज 1 ऑनलाइन मोड मणिपाल प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
MAHE MET 2021 Admit Card जिन उम्मीदवारों ने एमएएचई द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन किया है वे प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना एमईटी 2021 एडमिट कार्ड संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट manipal.edu पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MAHE MET 2021 Admit Card: मणिपाल एकेडेमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचई) ने मणिपाल प्रवेश परीक्षा (एमईटी) 2021 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिये हैं। जिन उम्मीदवारों ने एमएएचई द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन किया है, वे प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना एमईटी 2021 एडमिट कार्ड संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, manipal.edu पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए वे एमईटी एडमिट कार्ड 2021 के माध्यम से प्रवेश परीक्षा केंद्र, परीक्षा तारीख और समय की जानकारी ने ले पाएंगे। साथ ही, कोविड-19 महामारी के बीच आयोजित जा रही प्रवेश परीक्षाओं के मद्देनजर उम्मीदवारों के लिए महामारी के जरूरी निर्देश एमएएचई द्वारा एडमिट कार्ड पर दिये जा सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड अपना एमईटी 2021 एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को अपना एमईटी 2021 एडमिट कार्ड करने के लिए एचएएचई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये प्रवेश पत्र से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण (अप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड आदि) भरकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद उम्मीदवार अपना एमईटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर पाएंगे। उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र पर दिये गये सभी विवरणों को ध्यान से चेक कर लेना चाहिए और किसी भी प्रकार की त्रुटि की स्थिति में उसमें सुधार के लिए एमएएचआई से सम्पर्क कर सकते हैं। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के समय ऑनलाइन डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपना एक वैलिड फोटो आईडी परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।
इस लिंक से करें एमईटी 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड
16 अप्रैल से होनी है परीक्षा
बता दें कि एमएएचई द्वारा एमईटी 2021 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2021 से किया जाना है। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 अप्रैल तक डाउनलोड किये जा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।