Maharashtra SSC Result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं के नतीजे, यहां देखें संभावित डेट
Maharashtra SSC Result 2023 महाराष्ट्र बोर्ड ने हाल ही में कक्षा 12वीं या एचएससी परिणाम जारी किया है। एग्जाम में कुल 93.73% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं अब जल्द ही 10वीं के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क। Maharashtra SSC Result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट के बाद अब जल्द ही 10वीं के नतीजे भी जारी किया जाएंगे। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) आगामी कुछ दिनों में ही महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2023 जारी करेगा। वहीं, अगर पिछले ट्रेंडस को देखें तो महाराष्ट्र बोर्ड परिणाम जारी करने से पहले कक्षा 10वीं के परिणाम जारी करने की तारीख और समय की घोषणा करता है तो ऐसे में उम्मीद है कि इस साल भी बोर्ड पहले इस संबंध में सूचना घोषित करेगा। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे इस महीने के आखिर में या फिर जून के पहले सप्ताह में घोषित हो सकते हैं। चूंकि बोर्ड ने कोई डेट अभी तक जारी नहीं की है इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.mahahsscboard.in पर नजर बनाएं रखें।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इन वेबसाइट पर कर पाएंगे चेक
mahahsscboard.in
mahresults.nic.in
Maharashtra SSC Result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होने के बाद परीक्षार्थियों को चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को नतीजे देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर महा एसएससी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब दूसरे पेज पर पुनर्निर्देशित किए जाने के बाद, आवश्यक विवरण दर्ज करें। इसके बाद सबमिट करने के बाद, महाराष्ट्र एसएससी परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा। अब उसी के माध्यम से जाओ और इसे डाउनलोड करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
बता दें क महाराष्ट्र बोर्ड ने 25 मई, 2023 को कक्षा 12वीं या एचएससी परिणाम जारी किया है। एग्जाम में कुल 93.73% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, अब जल्द ही 10वीं के नतीजे भी जारी किए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।