Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra SSC Result 2019 LIVE Updates: 10 वीं का रिजल्‍ट घोषित, mahresult.nic.in पर करें चेक

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jun 2019 08:19 AM (IST)

    Maharashtra SSC Result 2019 LIVE Updates MSBSHSE के 17 लाख छात्रों का इंतजार खत्‍म हो गया है। महाराष्‍ट्र बोर्ड ने 10 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Maharashtra SSC Result 2019 LIVE Updates: 10 वीं का रिजल्‍ट घोषित, mahresult.nic.in पर करें चेक

    मुंबई, जेएनएन।Maharashtra SSC Result 2019 LIVE Updates महाराष्‍ट्र बोर्ड ने 10 वीं का रिजल्‍ट घोषणा कर दी है। रिजल्‍ट ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगा। परीक्षा देने वाले करीब 17 लाख छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in है, यहां रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारियां छात्रों को मिलेंगी। रिजल्‍ट के लिए छात्र वेबसाइट को क्लिक करते रहें। यह रिजल्‍ट कभी भी आ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 मई को हुई थी HSC Result की घोषणा
    इस साल मार्च में MSBSHSE 10th की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। 17 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी अब वो सभी रिजल्ट के इंतजार में हैं। पिछले रुझानों के मुताबिक SSC के परिणाम आमतौर पर HSC रिजल्ट से एक सप्ताह या 10 दिनों के अंदर घोषित कर दिए जाते हैं। इस साल Maharashtra HSC Result 2019 की घोषणा 28 मई को हुई थी।

    Maharashtra SSC Result 2019 LIVE Updates

    - बोर्ड के अधीन जितने क्षेत्र हैं, उनमें कोंकण का सबसे ज्यादा 88.38 फीसदी पास प्रतिशत है। 

    - 2007 के बाद  महाराष्‍ट्र बोर्ड का पिछले 10 सालों में इस साल सबसे खराब रिजल्‍ट रहा है।  

    - महाराष्‍ट्र बोर्ड द्ववारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 25,941 छात्रों ने 90 % या इससे अधिक अंक हासिल किया है।

    - पिछले साल 89.41% के तुलना में इस साल 77.10% रिजल्‍ट रहा। यानी करीब 12 फीसदी रिजल्‍ट में गिरावट दर्ज की गई।   

    - रिजल्‍ट में  20 छात्रों ने 100% अंक हासिल किए हैं।  इनमें 13 लातूर, तीन औरंगाबाद और एक अमरावती क्षेत्र से है।

    - 82.82% के साथ लड़कों से आगे निकलीं लड़कियां, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 72. 18 % रहा

    - महाराष्‍ट्र बोर्ड के  10 वीं के  रिजल्‍ट में 77.10% छात्र पास हुए हैं।   

    - 10 वीं रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है। छात्र 1PM से ऑफ‍िशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर करें चेक

    - SSC रिजल्‍ट की घोषणा के तुरंत बाद  महाराष्ट्र बोर्ड पुन: परीक्षा या सप्‍लेमेंट्री परीक्षा के विवरण और कार्यक्रम की घोषणा करेगा। 

    - 2018 में महाराष्ट्र बोर्ड SSC में 89.41 फीसदी छात्र पास हुए थे। पिछले साल कुल 14,56,203 छात्र पास हुए थे। 

    - छात्र एसएमएस कर भी रिजल्ट (SSC Result) देख सकते हैं। एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए MHSSC लिखें, फिर स्पेस देने के बाद अपना सीट नंबर डालें और 57766 पर भे दें। कुछ ही सेकंड में रिजल्ट (MSBSHSE SSC Result 2019) आ जाएगा।

    - रिजल्‍ट जारी होने के समय भारी ट्रैफिक के चलते ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in क्रैश हो सकती है। ऐसे में छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि दो तरीकों से वे रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश होने पर प्राइवेट वेबसाइट जैसे indiaresults.com और examresults.net पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

    पिछले साल 89.41 फीसदी छात्र हुए थे पास
    2018 में पिछले साल बोर्ड की परीक्षा में 17,51,353 छात्र बैठे थे, जिसमें से 15,65,884 छात्र पास हुए। बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 89.41 फीसदी रहा। 125 छात्रों ने टॉप किया था। इन सभी स्टूडेंट्स ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। 

    गूगल में महाराष्‍ट्र बोर्ड को लेकर पूछे जाने वाले सवाल
    How to show the 10th result..?
    What is the date of SSC Maharashtra board results?
    What is the date of ssc result of 10th std
    What time is 10th result
    When is the result of ssc 10th class 2019
    What is the date of ssc result 2019

    Maharashtra SSC Result 2019 ऐसे करें चेक

    - बोर्ड की वेबसाइट www.mahresult.nic.in , www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर जाएं।
    - Maharashtra SSC Result 2019 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
    - अब रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।
    - अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट होगा। रिजल्ट को डाउनलोड कर अपने पास रख लें क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप