Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra SSC, HSC Exam Date Sheet: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाओं का रिवाइज्ड टाइम टेबल रिलीज, चेक करें नई डेट

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 03:00 PM (IST)

    Maharashtra SSC HSC Exam Date Sheet 2024 महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से जारी अपडेटेड टाइमटेबल के अनुसार कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 26 मार्च 2023 को समाप्त होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी। एसएससी परीक्षा लैंग्वेज के पेपर से शुरू होगी।

    Hero Image
    Maharashtra Board SSC, HSC Exam 2024: महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल किया रिलीज

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Maharashtra Board SSC, HSC Exam 2024: महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) ने एसएससी, एचएससी की वार्षिक परीक्षाओं के लिए संशोधित शेड्यूल रिलीज कर दिया है। इसके मुताबिक, अब दसवीं की परीक्षाएं 1 मार्च, 2024 से शुरू होंगी और 26 मार्च, 2024 तक चलेगी। वहीं, बारहवीं की परीक्षाएं 21 फरवरी, 2024 से शुरू होकर 19 मार्च, 2024 तक चलेगी। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://mahahsscboard.in/index.php पर जाकर डेटशीट को डाउनलोड कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Board SSC Time Table 2024: दो पालियों में होंगे दसवीं के एग्जाम

    महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से जारी अपडेटेड टाइमटेबल के अनुसार, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 26 मार्च, 2023 को समाप्त होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी। एसएससी परीक्षा लैंग्वेज के पेपर से शुरू होगी और सामाजिक विज्ञान पेपर 2 के साथ समाप्त होगी। हालांकि, कुछ पेपरों के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और कुछ सब्जेक्ट्स के लिए एग्जाम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कराया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है।

    Maharashtra Board HSC Time Table 2024:12वीं में पहला पेपर अंग्रेजी का होगा

    साल 2024 के लिए एचएससी बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी। इसके साथ ही, जनरल, Bifocal और वोकेशनल पाठ्यक्रमों के लिए 19 मार्च 2023 को समाप्त होगी। 12वीं कक्षा में पहली परीक्षा अंग्रेजी की आयोजित की जाएगी। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा भी दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, पहली पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

    यह भी पढ़ें: Language Tips: नई लैंग्वेज सीखने की है चाहत तो फॉलो करें ये आसान टिप्स, आसान होगी राह

    comedy show banner
    comedy show banner