ये डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड कर पाएंगे Maharashtra SSC Exam Admit Card, 1 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं
महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 1 मार्च 2024 से शुरू हो रही हैं जो कि 26 मार्च 2024 तक चलेगी। यह परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार पहली शिफ्ट 11 से 2 बजे तक और दूसरी पाली 3 से 6 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। बोर्ड ने फिलहाल 10वीं कक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिए हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 1 मार्च, 2024 से 10वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन की ओर से आयोजित होने वाली एसएससी की परीक्षाएं दो शिफ्ट में अयोजित की जाएंगी। इसी क्रम में बोर्ड ने दसवीं कक्षा के हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट https://www.mahahsscboard.in/ पर रिलीज किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को स्कूलों के माध्यम से ही हॉल टिकट प्राप्त हो सकेंगे।
Maharashtra SSC Exam Admit Card 2024: दो पालियों में होगी परीक्षाएं
महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 1 मार्च, 2024 से शुरू होकर 26 मार्च, 2024 तक चलेगी। यह परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, पहली शिफ्ट 11 से 2 बजे तक और दूसरी पाली 3 से 6 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे हॉल टिकट प्राप्त करने के बाद दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। इसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे। वहीं, स्कूलों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके प्रवेश पत्र आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
Maharashtra SSC Exam Admit card 2024: महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं कक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
स्कूलों के प्रमुखों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- mahahsscboard.in पर जाना होगा। एमएसबीएसएचएसई होम पेज पर दिखाई देने वाले "लॉगिन फॉर इंस्टीट्यूट" पैनल को ढूंढें। मेन्यू से अपनी कक्षा "एसएससी के लिए" या "एचएससी के लिए" विकल्प चुनें। हॉल टिकट देखने और डाउनलोड करने के लिए साइन इन करें और अपने क्रेडेंशियल्स - यूजरनेम नाम, रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि का उपयोग करें। इसके बाद स्कूल हेड के सामने एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा। अब आप उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।