Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra RTE 2025: महाराष्ट्र आरटीई एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, EWS कोटे के तहत 25% सीट्स पर मिलेगा प्रवेश

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 02:06 PM (IST)

    महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 14 जनवरी से शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो माता पिता आरटीई के तहत एडमिशन के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    Maharashtra RTE 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से राइट टू शिक्षा (RTE Admission 2025-26) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस आज यानी 14 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। ऐसे में जो भी माता पिता Maharashtra RTE 2025 के तहत अपने बच्चों को प्रवेश दिलवाना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल student.maharashtra.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों में ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 27 जनवरी 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है महाराष्ट्र आरटीई एडमिशन

    महाराष्ट्र के स्कूलों में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर प्रवेश दिया जाता है। ऐसे में इस योजना के लिए क्वालीफाई करने वाले माता पिता अपने बच्चों को दाखिला दिलवाने के लिए तय तिथियों में फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12(सी)(1) के तहत आता है, और इसका उद्देश्य अन्य के मुकाबले कमजोर पृष्ठभूमि के बच्चों के लिए समान शैक्षिक अवसर सुनिश्चित करना है।

    25 फीसदी सीटें EWS वर्ग के लिए आरक्षित

    महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य वंचित समूहों के बच्चों को राज्य भर के विभिन्न स्कूलों में 25% आरक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसमें सेल्फ फाइनेंस और गैर-सहायता प्राप्त संस्थान, पुलिस वेलफेयर स्कूल और नगरपालिका स्कूल शामिल हैं।

    पात्रता एवं मापदंड

    आरटीई के तहत एडमिशन प्राप्त करने के लिए ऐसे लोग एलिजिबल हैं जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है। ऐसे माता पिता इस योजना के तहत स्कूलों में अपने बच्चों को प्रवेश दिवला सकते हैं।

    MAHARASHTRA RTE 2025-26 Application Portal डायरेक्ट लिंक 

    आवेदन के समय इन बातों का रखें ध्यान

    अभिभावक आवेदन पत्र भरते समय 10 स्कूलों का चयन बेहद ही सावधानीपूर्वक करें। स्कूल का चयन अपने आवास के हिसाब से करें। स्कूल की दूरी अवश्य चेक कर लें। स्कूल की दूरी चेक करने के लिए माता पिता गूगल मैप का उपयोग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पेरेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Free Boarding School: फ्री बोर्डिंग स्कूल में अपने बच्चे को कैसे दिला सकते हैं प्रवेश, यहां जानें पूरी डिटेल