Maharashtra HSC Exam 2021: महाराष्ट्र में भी 12वीं की परीक्षाएं हुई कैंसिल, जल्द फाइनल होगा इवैल्यूएशन क्राइटेरिया
Maharashtra HSC Exam 2021महाराष्ट्र में भी 12वीं की परीक्षाएं हुई कैंसिल कर दी गई हैं। सरकार ने राज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में राहत नहीं मिलने की वजह से यह फैसला लिया है। यह फैसला आज यानी कि 3 जून2021 को डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया है।

Maharashtra HSC Exam 2021: महाराष्ट्र में भी 12वीं की परीक्षाएं हुई कैंसिल कर दी गई हैं। सरकार ने राज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में राहत नहीं मिलने की वजह से यह फैसला लिया है। यह फैसला आज यानी कि 3 जून, 2021 को डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया है। वहीं इवैल्यूएशन क्राइटेरिया को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। इससे पहले महाराष्ट्र में शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार एचएससी परीक्षा 2021 को रद्द करने पर सहमत हो गई है। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए परीक्षा रद्द करने का प्रस्ताव तैयार कर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजा गया था। एसडीएम ने सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
वहीं 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि बारहवीं की परीक्षा एक छात्र के जीवन में बेहद जरूरीहै, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमारे बच्चों के स्वास्थ्य और मानसिक सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
वहीं इसके पहले कोविड-19 के बढ़ते मामलों के देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी थी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री ने ये भी बताया था कि कक्षा 10 के स्टूडेंट्स का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया जाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड के पहले देश के कई राज्यों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया है। इसके तहत सबसे पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में कोरोना वायरस की दूसरी के चलते मामले बढ़ने की वजह से पहले सीबीएसई ने 10वीं परीक्षा को कैंसिल करके 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया था। सीबीएसई बोर्ड के इस फैसले के बाद से देश के अन्य राज्यों ने भी इसी तर्ज पर फैसला लिया था। वहीं फिलहाल बीते दिनों पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा कैंसिल होने के बाद अब ज्यादातर राज्यों ने 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।