Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra CET Hall Ticket 2022: महाराष्ट्र सीईटी रीएग्जाम हॉल टिकट रिलीज, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 05:12 PM (IST)

    Maharashtra CET Hall Ticket 2022 महाराष्ट्र सीईटी रीएग्जाम हॉल टिकट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell Maharashtra) ने दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र रिलीज कर दिए हैं।

    Hero Image
    महाराष्ट्र सीईटी रीएग्जाम हॉल टिकट रिलीज हो चुके हैं।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Maharashtra CET Hall Ticket 2022: महाराष्ट्र सीईटी रीएग्जाम हॉल टिकट रिलीज हो चुके हैं। स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell, Maharashtra) ने सीईटी के लिए दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर अपलोड किया है। अब ऐसे में, इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    यह MHT CET हॉल टिकट 2022 27 अगस्त, 2022 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए रिलीज किया गयाहै। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने MHT CET एडमिट कार्ड के साथ विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया है। महाराष्ट्र सीईटी रीएग्जाम परीक्षा के लिए हॉल टिकट को डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी कर सकते हैं। इसके अलावा, कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुरुप ही सेंटर पर पहुूंचे। 

    MHT CET Admit Card 2022: How to download: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रीएग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रीएग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट - mahacet.org पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर 'री-एग्जामिनेशन सीईटीएस 2022-2023 हॉल टिकट डाउनलोड एंड री-एग्जामिनेशन शेड्यूल' वाले लिंक पर क्लिक करें। अब महाराष्ट्र सीईटी पुन: परीक्षा विवरण और हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए लिंक के साथ एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद, पूछे गए अनुसार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब आपका महाराष्ट्र सीईटी हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।