Move to Jagran APP

Maharashtra Board 2020: दसवीं और बारहवीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

Maharashtra Board 2020 छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in है।

By Neel RajputEdited By: Published: Thu, 03 Oct 2019 09:59 AM (IST)Updated: Thu, 03 Oct 2019 11:20 AM (IST)
Maharashtra Board 2020: दसवीं और बारहवीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
Maharashtra Board 2020: दसवीं और बारहवीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली, जेएनएन। Maharashtra Board 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड (Maharashtra Board- MSBSHSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए फरवरी मार्च महीने में होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) शुरू कर दी है। जो छात्र इस परीक्षा में बैठने वाले हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना जरूरी होगा। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (Official Websites) पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in है।

loksabha election banner

बता दें कि छात्र 03 अक्टूबर यानी आज से आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। वहीं उनके पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करने के लिए 23 अक्टूबर, 2019 तक का समय है। वोकेशन विषयों (Vocation Subjects) के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 से 31 अक्टूबर 2019 तय की गई है। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि सभी जूनियर कॉलेज (Junior College) को आवेदन शुल्क (Application Fee) 01 से 18 नवंबर, 2019 तक जमा करना होगा।

Maharashtra Board 2020: ऐसे करें आवेदन-

स्टेप 1- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं।

स्टेप 2- अब SSC और HSC एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) के लिंक (Link) पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब एक नई पीडएफ फाइल (PDF File) ओपन होगी, यहां अपनी सभी डिटेल्स (Details) दर्ज करें।

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ( About Maharashta State Board)

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, पुणे (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Education, Pune) का निर्माण 1956 मे हुआ था। बोर्ड HSC और SSC के लिए अपने नौ डिवीजनल बोर्ड्स (Divisional Boards) के जरिए परीक्षा का आयोजन करवाता है। इसके नौ डिवीजनल बोर्ड्स पुणे (Pune), मुंबई (Mumbai), औरंगाबाद (Aurangabad), नासिक (Nasik), कोल्हापुर (Kolhapur), अमरावती (Amravati), लातुर (latur), नागपुर (Nagpur) और रतनागिरी (Ratnagiri) है।

बोर्ड एक साल में दो बार परीक्षा का आयोजन करवाता है। जिसमें हर साल HSC में 14 लाख और 17 लाख छात्र SSC परीक्षाओं में शामिल होते हैं। वहीं सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में 06 लाख के आसपास छात्र हिस्सा लेते हैं। पूरे राज्य में SSC के 21,000 और HSC के 7000 स्कूल हैं।

यह भी पढ़ें- Lucknow Metro Jobs: लखनऊ मेट्रो में होगी इंजीनियरों की भर्ती, रहें तैयार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.