Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MAH M.HMCT CET 2020 Admit Card: हॉल टिकट जारी, cetcell.mahacet.org पर ऐसे करें डाउनलोड

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 21 Oct 2020 07:31 PM (IST)

    MAH M.HMCT CET 2020 Admit Card MAH M.HMCT CET का आयोजन 27 अक्टूबर 2020 को किया जाना है। इससे पहले परीक्षा का आयोजन 16 मई 2020 को महाराष्ट्र के विभिन्न केंद्रों पर किया जाना था। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे टाल दिया गया था।

    रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके डाउनलोड करें हॉल टिकट

    MAH M.HMCT CET 2020 Admit Card: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने MAH M.HMCT CET 2020 के लिए एडमिट कार्ड (हॉल टिकट) जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, cetcell.mahacet.org पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MAH M.HMCT CET 2020 Admit Card: इन स्टेप से डाउनलोड करें हॉल टिकट

    महाराष्ट्र मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, cetcell.mahacet.org पर विजिट करें। होमपेज पर संबंधित परीक्षा के डाउनलोड हॉल टिकट लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर लॉगइन करें। अब आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें। आगे इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड करें और हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रूप से रखें। बता दें कि हॉल टिकट पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्म की तारीख, फोटो, हस्ताक्षर, आवेदन संख्या, परीक्षा की तिथि और समय, परीक्षा केंद्र का स्थान समेत दिशानिर्देश का उल्लेख किया गया होगा। उम्मीदवारों को इसे ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए।

    MAH M.HMCT CET का आयोजन 27 अक्टूबर, 2020 को किया जाना है। इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन 16 मई, 2020 को महाराष्ट्र के विभिन्न केंद्रों पर किया जाना था। लेकिन, कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे टाल दिया गया था। बाद में परीक्षा की नई तारीख घोषित की गई थी।

    मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (M.HMCT CET) के माध्यम से दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों के रैंक के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी। सीट आवंटन के लिए उम्मीदवारों की काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।