Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MAH LLB CET Result 2020: अभी जारी नहीं हुए तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स के लिए नतीजे, 25 नवंबर को होनी थी घोषणा

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 26 Nov 2020 10:18 AM (IST)

    MAH LLB CET Result 2020 महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने तीन वर्षीय लॉ डिग्री कोर्से में दाखिले के लिए आयोजित किये गये कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 के परिणामों की घोषणा अभी नहीं की है। परीक्षा में सम्म्लित हुए उम्मीदवार एमएएच एलएलबी रिजल्ट 2020 का इंतजार कर रहे हैं।

    Hero Image
    परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन करना होगा।

    MAH LLB CET Result 2020: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने तीन वर्षीय लॉ डिग्री कोर्से में दाखिले के लिए आयोजित किये गये कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET 2020) के परिणामों की घोषणा अभी नहीं की है। परीक्षा में सम्म्लित हुए उम्मीदवार एमएएच एलएलबी रिजल्ट 2020 का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र एलएलबी एंट्रेंस रिजल्ट 2020 की घोषणा आज, 26 नवंबर 2020 को किये जाने की संभावना जताई जा रही है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे अपना महाराष्ट्र एलएलबी सीईटी रिजल्ट 2020 जारी हो जाने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट, cetcell.mahacet.org पर विजिट कर चेक कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल, यानी कि रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 नवंबर को जारी होने थे नतीजे

    इससे पहले, महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक तीन वर्षीय लॉ कोर्से में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET 2020) के नतीजों की घोषणा कल, यानी 25 नवंबर को जारी किये जाने की जानकारी दी गयी थी। MAH LLB CET 2020 परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर और 3 नवंबर, 2020 को किया गया था।

    इन स्टेप से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    रिजल्ट जारी हो जाने के बाद यह आधिकारिक वेबसाइट, cetcell.mahacet.org पर उपलब्ध होगा। सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। होमपेज पर उपलब्ध थ्री इयर्स एलएलबी सीईटी 2020 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगइन करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसमें दिए गए विवरण को चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें व प्रिंट आउट निकाल कर आगे उपयोग के लिए संभाल कर रखें।

    रिजल्ट में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त सीईटी 2020 स्कोर, मेरिट रैंक, उम्मीदवार का नाम व अन्य संबंधित विवरण दर्ज होंगे। बता दें कि महाराष्ट्र राज्य के लगभग 140 लॉ कॉलेजों में एमएच सीईटी एलएलबी (तीन वर्षीय) स्कोर के तहत प्रवेश दिए जाते हैं। हालांकि, प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को उच्च शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (CAP) में शामिल होना होगा। एमएच सीईटी लॉ सीएपी में, उम्मीदवारों को विकल्प भरते हुए कॉलेजों की वरीयता देनी होगी। सीटों का आवंटन उम्मीदवार के मेरिट रैंक और प्रवेश के लिए चुने गए विकल्पों के आधार पर होगा। सीट आवंटन के बाद, उम्मीदवार को अपने डाक्यूमेंट्स को एडमिशन रिपोर्टिंग सेंटर (ARC) पर सत्यापित कराना होगा और शुल्क का भुगतान करना होगा।

    comedy show banner