Move to Jagran APP

MAH B.HMCT CET and MAH M.HMCT CET 2020: लास्ट डेट बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

MAH B.HMCT CET and MAH M.HMCT CET 2020 स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell) ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Tue, 14 Apr 2020 12:36 PM (IST)Updated: Tue, 14 Apr 2020 12:36 PM (IST)
MAH B.HMCT CET and MAH M.HMCT CET 2020: लास्ट डेट बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
MAH B.HMCT CET and MAH M.HMCT CET 2020: लास्ट डेट बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

MAH B.HMCT CET and MAH M.HMCT CET 2020: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell) ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। इसके मुताबिक एमएएच बी.एचएमसीटी सीईटी (MAH B.HMCT CET)और एमएएच एम.एचएमसीटी( MAH M.HMCT CET ) परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 20 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दी गई है। इसके पहले कैंड्डीटे्स ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल 2020 तक थी। लेकिन अब उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंड्डीटे्स को http://cetcell.mahacet.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

loksabha election banner

बता दें कि MAH-BHMCT-CET परीक्षा 10 मई को आयोजित की जाएगी, जबकि MAH-M.HMCT-CET का आयोजन 16 मई, 2020 को महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में किया जाएगा। हालांकि अभी यह परीक्षाएं स्थगित भी हो सकती हैं, क्योंकि देश भर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन को अब 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र में बढ़ते लगातार मामलों की वजह से भी बहुत संभव है कि परीक्षाएं टाल दी जाएं। हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इसलिए कैंड्डीटे्स वेबसाइट पर चेक करते रहें। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हुई थी। वहीं इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 800 और 1000 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए कैंड्डीटे्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। बस ध्यान रखें कि फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ लें और तभी आवेदन करें। 

MAH B.HMCT CET and MAH M.HMCT CET 2020: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म 

- आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं

- अब यहां एक नए यूजर पर लॉगइन करें

- यहां पूछी गई सारी डिटेल एंटर करें और पासवर्ड सेट करें

-एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सारी एजुकेशन क्वालिफिकेशन की डिटेल एंटर करें

- फोटोग्राफ को हस्ताक्षर करें और स्कैन करें

- अब फीस का भुगतान कर दें

- फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.