Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhya Pradesh: आईटीआई में दाखिला लेने का आखिरी मौका आज, स्टूडेंट्स फटाफट भरें फॉर्म

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 10 Dec 2020 07:58 PM (IST)

    Madhya Pradesh मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स ध्यान दें कि आईटीआई में दाखिला लेने की आज यानी कि 10 दिसंबर को आखिरी तारीख है। ऐसे में राज्य के शासकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई) के सत्र 2020-21 में प्रवेश के इच्छुक स्टूडेंट्स फटाफट अप्लाई कर दें।

    Hero Image
    Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के आईटीआई में दाखिला लेने की लास्ट डेट आज

    Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स ध्यान दें कि आईटीआई में दाखिला लेने की आज यानी कि 10 दिसंबर को आखिरी तारीख है। ऐसे में राज्य के शासकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई) के सत्र 2020-21 में प्रवेश के इच्छुक स्टूडेंट्स फटाफट अप्लाई कर दें। इसके बाद कोई भी कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल पोर्टल www.dsd.mp.gov.in और iti.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। बता दें कि तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया 7 दिसंबर से ऑनलाइन शुरू की गई थी। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि उम्मीदवारों को एमपी ऑनलाइन पर रजिस्ट्रेशन में हुई गलतियों में सुधार और नए कॉलेज का चयन, च्वाइस फिलिंग और संस्थाओं में एडमिशन प्राथमिकता में सुधार का भी मौका दिया जा रहा है। उम्मीदवार यह सभी जरूरी बदलाव भी 10 दिसम्बर तक कर सकते हैं। इसके अलावा प्रवेश के लिए मेरिट सूची 10 दिसम्बर को शाम 4 बजे जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अगर मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो इस बार यह देरी से होने की संभावना है। इसके पीछे की वजह है कि कोविड-19 संक्रमण है। दरअसल राज्य में बढ़ते मामलों की वजह से परीक्षाओं को आगे खिसकाया जा रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल में होने की संभावना है, जबकि आमतौर पर मार्च के पहले सप्ताह से परीक्षाएं शुरू हो जाती थीं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। दरअसल कोविड-19 संक्रमण की वजह से इस बार पढ़ाई को काफी नुकसान हुआ है। साल की शुरुआत मार्च में महामारी फैलने की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। इसके बाद से ही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं।हालांकि इंटरनेट की कनेक्टविटी की वजह भी कक्षाओं के लिए बड़ी चुनौती होता जा रहा है।  

       

     

    comedy show banner
    comedy show banner