Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University Exam 2021: 2 अगस्त से शुरू होंगी UG फाइनल ईयर की परीक्षाएं, स्टूडेंट्स पढ़ें अपडेट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jul 2021 11:59 AM (IST)

    Lucknow University Exam 2021 लखनऊ यूनिवर्सिटी फाइनल ईयर की परीक्षाएं अगस्त में 2 तारीख से शुरू होंगी। मीडिया रिपोर्ट में परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि परीक्षा का पूरा टाइमटेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

    Hero Image
    Lucknow University Exam 2021: लखनऊ यूनिवर्सिटी से यूजी की फाइनल परीक्षाओं

    Lucknow University Exam 2021: लखनऊ यूनिवर्सिटी से यूजी की फाइनल परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अहम खबर है। यूनिवर्सिटी फाइनल ईयर की परीक्षाएं अगस्त में 2 तारीख से शुरू होंगी। मीडिया रिपोर्ट में परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि बीएससी और बीएससी होमसाइंस के फाइनल ईयर में दो विषयों में तीन-तीन प्रश्नपत्र और एक प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। वहीं प्रत्येक दिन एक विषय के तीनों प्रश्नपत्रों की परीक्षा एक ही पाली में आयोजित कराई जाएगी। वहीं परीक्षा का पूरा टाइमटेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इसके अलावा लखनऊ यूनिवर्सिटी ने हाल ही में यूजी, पीजी स्नातक और प्रोफेशनल कोर्सों में आनलाइन आवेदन की तिथि 20 जुलाई तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण अभ्यर्थियों को हो रही दिक़्क़तों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं बढ़ी हुई तारीखों के अनुसार, यूजी पाठ्यक्रमों, बीएलएड पाठ्यक्रम, परास्नातक, स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों जैसे बीबीए, बीसीए एवं एमबीए, एमटीटीएम में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया गया है। हालांकि पहले इसकी आखिरी तारीख 30 जून थी। इसके अलावा बीपीएड, एमपीएड, एमएड, पाठ्यक्रमों के साथ-साथ डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रमों के आनलाइन आवेदन की तिथि में भी विस्तार किया गया है। वहीं यूजी, पीजी सहित अन्य प्रोगाम से जुड़ी ज्याद जानकारी के लिए परीक्षार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

    गौरतलब है कि इस बार अप्रैल के पहले सप्ताह में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद से ही बोर्ड और यूनिवर्सिटी सहित सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। हालांकि हालात नहीं सुधरने की वजह से बाद में सीबीएसई बोर्ड ने पहले 10वीं और परीक्षा को कैंसिल कर दी थी। इसके बाद 12वीं परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया गया था। वहीं अब यूनिववर्सिटी की परीक्षाओं का शेड्यूल अब जारी किया जा रहा है।