Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के एमबीए, बीटेक और एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश अब UPSEE मेरिट के आधार पर, पढ़ें पूरी जानकारी

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 22 Oct 2020 03:59 PM (IST)

    Lucknow University नामांकन के लिए उम्मीदवार UPSEE की ओर से आयोजित होने वाली काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों को यूपीएसईई प्रवेश परीक्षा 2 ...और पढ़ें

    Hero Image
    आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं अधिसूचना

    Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में एमबीए, बीटेक और एमसीए पाठ्यक्रम के सत्र 2020-21 में प्रवेश को लेकर बड़ी अपडेट आई है। लखनऊ विश्वविद्यालय के एमबीए, बीटेक और एमसीए कोर्स में प्रवेश अब उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE 2020) के माध्यम से लिए जाएंगे। इस संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर एक अधिसूचना जारी की गई है। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिसूचना में कहा गया है कि नामांकन के लिए, उम्मीदवार UPSEE  की ओर से आयोजित होने वाली काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों को यूपीएसईई प्रवेश परीक्षा 2020 में प्राप्त मेरिट के आधार पर रेगुलर व सेल्फ फाइनैंस्ड पाठ्यक्रम में सीटों का आवंटन किया जाएगा। व्यवसाय प्रबंधन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के तहत एमबीए कार्यक्रमों के सभी 180 सीटों पर प्रवेश UPSEE काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।  

    बता दें कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (AKTU) द्वारा UPSEE 2020 के लिए काउंसलिंग 19 अक्टूबर, 2020 से शुरू कर दी गई है। काउंसलिंग का आयोजन चार चरणों में किया जाना है, वहीं पांचवें चरण में स्पेशल राउंड काउंसलिंग की जाएगी। पहले चरण के लिए 19 से 22 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जानी थी। वहीं, 23 अक्टूबर तक डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किए जाने हैं। उम्मीदवार 26 अक्टूबर तक विकल्प भर सकेंगे। 26 अक्टूबर को ही सीटों का आवंटन किया जाना है। उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक शुल्क का भुगतान करके अपनी सीट रिजर्व करा सकेंगे।

    वहीं, दूसरे चरण के लिए, उम्मीदवार 30 से 2 अक्टूबर, 2020 तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए 3 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। वहीं, 5 अक्टूबर तक उन्हें विकल्प भरना होगा। 5 अक्टूबर को ही सीटें आवंटित होंगी। जबकि, 5 से 8 अक्टूबर तक शुल्क जमा करके सीट रिजर्व कराना होगा। शेष चरणों की काउंसलिंग की डिटेल शेड्यूल जानने के लिए upsee.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।