Lucknow University Admission: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने BCA, LLB मेरिट लिस्ट की जारी, 30 जुलाई तक करें च्वाइस फिल
Lucknow University UG Admission 2023 लखनऊ यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक बीसीए और एलएलबी (एकी ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। Lucknow University UG Admission 2023: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीसीए और एलएलबी (इंट्रीगेटेड 5 वर्षीय) पाठ्यक्रमों के लिए कंप्लीमेट मेरिट सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट की राह देख रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर इस सूची की जांच कर सकते हैं। वहीं, जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट सूची में है, वे अब इन प्रोगाम में प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
इस संबंध में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक, बीसीए और एलएलबी (एकीकृत 5-वर्षीय) पाठ्यक्रमों के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया 27 जुलाई, 2023 से शुरू होगी और 30 जुलाई, 2023 तक चलेगी। इस दौरान, उम्मीदवारों को अपनी पसंद भरने के लिए पहले प्रदान की गई अपनी लॉगिन आईडी का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
Lucknow University UG Admission 2023: लखनऊ यूनिवर्सिटी बीसीए और एलएलबी मेरिट लिस्ट की ऐसे करें जांच
सबसे पहले स्टूडेंट्स को लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, स्नातक प्रवेश परीक्षा मेरिट सूची या बीसीए और एलएलबी मेरिट सूची से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, मेरिट सूची तक पहुंचने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब मेरिट सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम होंगे। अब काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अपनी रैंक और पात्रता की जांच करने के लिए उम्मीदवार मेरिट सूची में अपना नाम या रोल नंबर खोज सकते हैं। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख सकते हैं।
छात्र-छात्राएं इस बात का ध्यान रखें कि यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया है कि 30 जुलाई के बाद कोई भी विकल्प स्वीकार नहीं किया जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।