LIVE UP Police Bharti Result 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती रिजल्ट इस माह के अंत तक संभव, PET-PET की शुरू कर दें तैयारी
उत्तर प्रदेश सिपाही पदों के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा में 32 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इन सभी उम्मीदवारों को अब अपना परिणाम (Live UP Police Constable 2024 Results Updates) जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको शारीरिक मानक परीक्षण/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल के 60244 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन राज्यभर में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर आंसर की डाउनलोड के लिए जारी की गई। अब इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीपीआरपीबी की ओर से इस माह के अंत तक कटऑफ जारी कर दिया जायेगा जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को पीईटी/ पीएसटी एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
जिन भी उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में भाग लिए है उन्हें लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक मानक परीक्षण में शामिल होना होगा। इसलिए अभ्यर्थी अभी से दौड़ आदि की प्रैक्टिस शुरू कर दें, शारीरिक परीक्षण में सफल होने के लिए प्रैक्टिस बेहद जरूरी है।
पीईटी/पीएसटी के बाद अंत में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। चिकित्सा परीक्षण के बाद उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
पीईटी में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी वहीं महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है। इसके बाद अभ्यर्थियों को पीईटी में भाग लेना होगा। इसलिए अभ्यर्थी पीईटी में सफलता प्राप्त करने के लिए अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दें।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी एवं एससी वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी एवं एसटी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए। पुरुषों की छाती बिना फुलाए 79 एवं फुलाकर 84 सेमी होना आवश्यक है। एसटी वर्ग के लिए छाती की माप बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाने पर 82 सेमी होनी चाहिए।
इसी प्रकार सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग की महिलाओं की हाइट कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए, जबकि एसटी वर्ग के महिलाओं की न्यूनतम हाइट 147 सेमी होनी चाहिए। महिला अभ्यर्थी का न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना आवश्यक है।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस माह के अंत तक घोषित किया जा सकता है। नतीजे जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर परिणाम की जांच कर सकेंगे।
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल रहेंगे वे पीईटी/ पीएसटी में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। शारीरिक मानक परीक्षण में उम्मीदवारों की लंबाई/ सीने की जांच की जाएगी। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल री-एग्जाम का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को प्रतिदिन दो पालियों में करवाया गया था। एग्जाम के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से 32 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया। अब इन सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो इस माह के अंत तक समाप्त होने की उम्मीद है।
31 अगस्त को आयोजित हुए यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम में भाग लेने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनको आंसर में दिए किसी उत्तर पर आपत्ति है वे आज ही अपना ऑब्जेक्शन ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कर लें। आज के बाद विंडो बंद कर दी जाएगी।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया है। ऐसे में अगर आपको रिजल्ट जारी होने के बाद अपना रोल नंबर ढूंढ़ने में दिक्कत हो तो आप पीडीएफ ओपन करने के बाद cntl+f दबाएं और सर्च बार में अपना रोल नंबर डाल दें। इसके बाद आप पीडीएफ में सीधे अपने परिणाम पर पहुंच जाएंगे।
- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- अब अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर पाएंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी हो सकता है। शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों का पीडीएफ में रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज हो सकता है। जिन भी उम्मीदवारों का रोल नंबर इस लिस्ट में होगा केवल वे भी भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा। नतीजे जारी होते ही परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट इस माह के अंत तक घोषित किया जा सकता है।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के बाद पीईटी का आयोजन किया जाएगा। पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी वहीं महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक दौड़ नहीं लगा रहे हैं वे अभी से इसकी प्रैक्टिस शुरू कर दें ताकि वे इस प्रक्रिया में सफलता प्राप्त कर सकें।
- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2024 जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- अब अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर पाएंगे।
- जिन उम्मीदवारों की डिटेल इसमें दर्ज होगी वे भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको शारीरिक मानक परीक्षण (PET/PST) के लिए बुलाया जायेगा।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल 31 अगस्त को आयोजित हुई परीक्षा के लिए आंसर की जारी हो चुकी है। अगर उम्मीदवार इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो उनके पास कल यानी 19 सितंबर 2024 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका है।
यह भी पढ़ें- UP Police Answer Key: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर की पर कल तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कटऑफ इस माह के अंत तक जारी किया जा सकता है। हालांकि यूपी पुलिस बोर्ड की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
