LIVE JAC 10th Result 2025 OUT: झारखंड बोर्ड 10th रिजल्ट जारी, लिंक jacresults.com पर एक्टिव, 91.71% स्टूडेंट्स पास
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कक्षा 10वीं का रिजल्ट (Live Jharkhand Board 10th Result 2025 Updates) घोषित कर दिया गया है। नतीजे जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स वेबसाइट www.jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, डिजिलॉकर या SMS से चेक कर सकते हैं। पास होने के लिए स्टूडेंट्स को न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: झारखण्ड बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए लाखों स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन निर्णायक रहा है। झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) रांची द्वारा आज 11 बजकर 30 मिनट पर नतीजे जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट (JAC Board Result 2025) प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है जिसके बाद डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट www.jacresults.com पर एक्टिव हो गया है। स्टूडेंट्स रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
नतीजे जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट, पास पर्सेंटेज, लड़कियों एवं लड़कों के प्रदर्शन का डाटा भी साझा किया गया है। आप यहां से नतीजों की जांच के साथ ही टॉपर्स लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं।
टॉप-10 में कुल 62 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। टॉपर गीतांजलि सहित इस एक स्कूल की 5 छात्राओं ने टॉप 3 के छात्रों में जगह बनाई है। इतना ही नहीं टॉप 10 की बात करें तो इसमें से 15 स्टूडेंट्स एक ही स्कूल इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल के हैं।
SMS से नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर Result <स्पेस> JAC 10th रोल नंबर <स्पेस> रोल कोड लिखकर 562630 पर भेजना होगा। इसके बाद बोर्ड की ओर से कुछ देर बाद रिजल्ट भेज दिया जायेगा।
SMS से नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर Result <स्पेस> JAC 10th रोल नंबर <स्पेस> रोल कोड लिखकर 562630 पर भेजना होगा। इसके बाद बोर्ड की ओर से कुछ देर बाद रिजल्ट भेज दिया जायेगा।
इस साल करीब 433944 छात्रों ने JAC कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए अप्लाई किया था और 431488 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 91.71 प्रतिशत यानी 395755 छात्र पास हुए हैं।
जैक बोर्ड रिजल्ट लिंक एक्टिव हो गया है। स्टूडेंट्स https://www.jacresults.com/ पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।
झारखंड बोर्ड की ओर से 10th क्लास बोर्ड एग्जाम अगली बार फरवरी 2026 माह में आयोजित की जाएंगी।
झारखंड बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स 12 बजकर 30 मिनट से नतीजे चेक कर सकेंगे।
झारखंड बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स 12 बजकर 30 मिनट से नतीजे चेक कर सकेंगे।
झारखंड बोर्ड 10th रिजल्ट तीन तरह से चेक किया जा सकता है। स्टूडेंट्स या उनके माता पिता ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jacresults.com/ के साथ ही डिजिलॉकर https://www.digilocker.gov.in/ एवं SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10th में इस वर्ष 91.71 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं।
झारखंड बोर्ड 10th में टॉप तीन रैंक पाने वाले छात्रों को 3 लाख रुपये तक नकद पुरस्कार दिया जाएगा। रैंक 1 वाले स्टूडेंट को 3 लाख रुपये, द्वितीय टॉपर को 2 लाख और तीसरे टॉपर को 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
राज्य में टॉप करने वाले छात्रों को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया। जायेगा
झारखंड बोर्ड रिजल्ट के लिए वेबसाइट भी क्रैश हो गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स SMS से नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर Result <स्पेस> JAC 10th रोल नंबर <स्पेस> रोल कोड लिखकर 562630 पर भेजना होगा। इसके बाद बोर्ड की ओर से कुछ देर बाद रिजल्ट भेज दिया जायेगा।
अगर छात्र वेबसाइट से नतीजे नहीं देख पा रहे हैं तो वे डिजिलॉकर https://www.digilocker.gov.in/ से नतीजे चेक कर सकते हैं।
छात्रों को बता दें कि अभी बोर्ड की साइट काम नहीं कर रही है। इसलिए छात्र बार-बार रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके ट्राई करते रहें।
जैक बोर्ड 10th रिजल्ट जारी, चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.jacresults.com/
झारखंड बोर्ड रिजल्ट जारी हो गया है। इसके साथ ही वेबसाइट भी क्रैश हो गई है।
जैक बोर्ड रिजल्ट क्लास 10th जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स वेबसाइट के साथ ही नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके परिणाम चेक कर सकते हैं।
झारखंड बोर्ड रिजल्ट किसी भी पल जारी हो सकता है। नतीजों का डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि यदि वे अपना प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं तो अपनी कॉपियों की फिर से जांच करा सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। जल्द ही परिणाम की घोषणा की जाएगी। नतीजों के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी।
झारखंड बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करना होगा।
कुछ ही मिनट में जैक बोर्ड 10th रिजल्ट जारी होने वाला है। स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड ढूंढ़कर अपने पास रखे लें ताकी वे तुरंत ही परिणाम चेक कर पाएं।
झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने में कुछ ही मिनट बचे हैं ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां शुरू हो रही हैं। जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की जाएगी।
झारखंड बोर्ड रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- JAC 10th Toppers List 2025: झारखंड बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट होगी जारी, पिछले साल ज्योत्सना ज्योति ने किया था टॉप
ऐसे माता-पिता या स्टूडेंट्स जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे भी स्वयं ही रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर Result <स्पेस> JAC 10th रोल नंबर <स्पेस> रोल कोड लिखकर 562630 पर भेजना होगा। इसके बाद बोर्ड की ओर से कुछ देर बाद रिजल्ट भेज दिया जायेगा।
ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही स्टूडेंट्स SMS एवं डिजिलॉकर के माध्यम से भी नतीजे चेक कर पाएंगे।
The wait is almost over! Jharkhand Academic Council, Ranchi, Class X 2025 Results will be available soon on the #DigiLocker Results Portal.
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 27, 2025
Get ready to access your result - secure, digital, and just a click away! https://t.co/izjH9Vdqbj#JAC2025 #comingsoon #DigitalIndia pic.twitter.com/YgUER8KIKE
झारखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होने में अब केवल 1 घंटा शेष है। कुछ ही देर में रिजल्ट घोषित किया जायेगा।
पिछले साल मैट्रिक बोर्ड परीक्षाओं में 90.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी। इस बार पिछले साल का रिजल्ट का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है।
पिछले वर्ष झारखंड बोर्ड 10th रिजल्ट 19 मई को जारी किया गया था।
स्टूडेंट्स अपना जैक 10वीं रिजल्ट 2025 को इन वेबसाइट पर देख सकते हैं:-
- jacresults.com
- jharresults.nic.in
- jac.jharkhand.gov.in
झारखंड बोर्ड रिजल्ट सुबह 11:30 पर जारी कर दिया जायेगा। बोर्ड की ओर से रिजल्ट की डेट एवं टाइम की ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है।