LIVE CGBSE Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, कम मार्क्स आएं हैं तो करें ये काम
कम मार्क्स आएं हैं तो करें ये काम। 12वीं में महक टॉपर। 10वीं में सिमरन Topper। परिणाम घोषित। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE) द्वारा हाई स्कूल (कक्षा 10) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) के 6 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए 2-23 मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (Live CG Board Exam 10th, 12th Results 2024 Updates) आज यानी बृहस्पतिवार, 9 मई 2024 को दोपहर 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे। इसके बाद रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट, cgbse.nic.in और रिजल्ट पोर्टल, results.cg.nic.in पर एक्टिव होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ बोर्ड से हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं में सम्मिलित हुए 6 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल का इंतजार आज खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल (कक्षा 10) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) के कुल 6 लाख से अधिक पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इस वर्ष 2 से 23 मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (CGBSE Result 2024 LIVE) आज यानी बृहस्पतिवार, 9 मई 2024 को दोपहर 12.30 बजे घोषित किए गए। औपचारिक ऐलान के बाद स्टूडेंट्स अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, cgbse.nic.in और छत्तीसगढ़ के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.cg.nic.in पर एक्टिव Link से देख सकते हैं।
CGBSE द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार हायर सेकेंडरी का टॉप 10 की सूची में कुल 20 छात्र-छात्राएं शामिल हैं:-
- महक अग्रवाल महासमुंद 97.40
- कोपल अमबस्ट बलौदा बाजार 97.00
- प्रीति बलौदाबाजार 96.80
- आयुषी गुप्ता जशपुर 96.80
- समीर कुमार धमतरी 96.60
- हर्षवती बालोद 96.00
- वेदांतिका शर्मा बिलासपुर 96.00
- शुभ अग्रवाल कोरबा 96.00
- डाली पटेल बालौदा बाजार 95.80
- अदिति साहू बालौदा बाजार 95.80
- हिमांशी रायपुर 95.80
- वेदिका निषाद कांकेर 95.60
- पियूष कुमार कन्नोजिया बलरामपुर 95.60
- कंकना घरमी कांकेर 95.40
- यमुना कबीरधाम 95.20
- रिफा जबेरी कबीरधाम 95.20
- साहिल खान बलरामपुर 95.20
- नीरज शर्मा सूरजपुर 95.20
- भावना साहू दुर्ग 95.00
- निधि गोगड़ कांकेर 95.00
यदि किसी छात्र या छात्रा के मार्क्स उसकी उम्मीद से कम आए हैं तो वह अपनी कॉपियों की स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 2478 एवं हायर सेकण्डरी में 2353 परीक्षा केन्द्र तथा 34 समन्वय केन्द्र बनाये गये थे। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शैक्षणेत्तर गतिविधियों में हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 1108 एवं हायर सेकण्डरी 2024 में 1131 कुल 2239 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किये गये हैं। वर्ष 2023 में हाईस्कूल परीक्षा में 1286 तथा हायर सेकण्डरी परीक्षा में 1913 कुल 3199 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किया गया था। मण्डल द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार प्रावीण्य सूची में शैक्षणेत्तर गतिविधियों के अंक नहीं जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। अतः इस वर्ष बोनस अंक को छोड़कर अस्थाई प्रावीण्य सूची तैयार की गई है।
इसी प्रकार हायर सेकेंडरी में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स ये हैं:
छत्तीसगढ़ 10वीं में जशपुर से सिमरन सब्बा ने किया टॉप। गरियाबंद से होनिशा को दूसरा और जशपुर के श्रेयांश यादव को तीसरा स्थान। 10वीं में 75.61% परीक्षार्थी हुए पास
CGBSE द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार इस बार हाई स्कूल की परीक्षाओं में 75.61 फीसदी और हायर सेकेंडरी में 80.78 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
इसी प्रकार छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया है। इसके बाद प्रीती और आयुषी दूसरे व तीसरे नंबर पर हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में जशपुर की सिमरन ने टॉप किया है। इन्हें 99.5 फीसदी अंक मिले हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने दोनों ही परिणाम देखने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है:-
CGBSE ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
CGBSE द्वारा परीक्षाफल के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी गई है.
परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स अपना रोल व नंबर तैयार रखें।
सीजी रिजल्ट की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है।
CGBSE द्वारा 10वीं और 12वीं के नतीजों के साथ-साथ दोनों ही कक्षाओं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी।
एक बार अपना परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर परिणाम पेज पर भरकर सबमिट करने से पहले इसकी जांच कर लेनी चाहिए। कई बार जल्दबाजी में गलत रोल नंबर दर्ज हो जाता है और परिणाम नहीं दिखता है।
यदि किसी छात्र या छात्रा के प्राप्तांक उसकी उम्मीद से कम आते हैं तो वह अपना कॉपियों की स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त कॉपियों की फिर से जांच के लिए भी आवेदन किए जा सकेंगे। इस बारे में अधिकतम जानकारी के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा माध्यमिक शिक्षा मण्डल की अध्यक्ष रेणु पिल्ले जारी करेंगी।
इसी प्रकार, CGBSE द्वारा इस वर्ष आयोजित की गई हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं में 2.61 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इसमें 1,14, 564 छात्र और 1, 46, 455 छात्राएं हैं। इनके रिजल्ट आज घोषित किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा इस साल आयोजित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में 3,45,521 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इन स्टूडेंट्स को अब परीक्षाफल का इंतजार है। इनमें 1,58, 246 छात्र हैं, जबकि 1,87, 275 छात्राएं हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार दोनों ही कक्षाओं के 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को है।
CGBSE द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के परिणाम जारी किए जाने से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नतीजों का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया है।
प्रिय बच्चों, कल सीजी बोर्ड के परिणाम आने वाले हैं। जिनके परिणाम अपेक्षा के अनुरूप आयेंगे उन्हें अग्रिम बधाई, अगर किसी कारण आप नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है। निराश होने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है।…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 8, 2024
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद परीक्षाफल देखने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट, cgbse.nic.in और छत्तीसगढ़ के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.cg.nic.in पर एक्टिव किए जाएंगे। वैकल्पिक तौर पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम एजुकेशन पोर्टल, jagranjosh.com पर एक्टिव 10वीं, 12वीं और 10वीं/12वीं रिजल्ट लिंक से भी देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें - CG Board Result 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट आज होंगे घोषित, परिणाम cgbse.nic.in पर होगा जारी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE) की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज यानी बृहस्पतिवार, 9 मई 2024 को घोषित किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार परिणाम दोपहर 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे।