Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC Assistant Result 2019: प्री परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, licindia.in जाकर ऐसे करें चेक

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Fri, 29 Nov 2019 06:48 PM (IST)

    LIC Assistant Result 2019 प्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। licindia.in जाकर उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

    LIC Assistant Result 2019: प्री परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, licindia.in जाकर ऐसे करें चेक

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। LIC Assistant Result 2019: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India- LIC) असिस्टेंट पदों पर प्रारंभिक परीक्षा (Pre Examination) का रिजल्ट घोषित हो गया है। अक्टूबर में हुई परीक्षा के बाद उम्मीदवार लगातार रिजल्ट के इंतेजार में हैं उधर बताया जा रहा है कि प्री परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा एलआइसी (LIC) द्वारा कर दी गई है। जो उम्मीदवार प्री परीक्षा में सफल होंगे उनको मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो एलआइसी की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एलआइसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in है जहां पर रिजल्ट जारी किया गया है। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 30-31 अक्टूबर, 2019 को किया गया था।

    LIC Assistant Result 2019: ऐसे करें चेक-

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए कुछ स्टेप्स बताए जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके वो अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

    स्टेप-1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं।

    स्टेप-2: अब होमपेज पर 'Careers' सेक्शन पर क्लिक करें।

    स्टेप-3: लिंक पर क्लिक करते ही 'Recruitment of Assistant 2019' का लिंक मिलेगा, यहां क्लिक करें।

    स्टेप-4: अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां 'LIC Assistant Result Download Link' के लिंक पर क्लिक करें।

    स्टेप-5: मांगी गई सभी जानकारियां यहां दर्ज करें।

    स्टेप-6: अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।

    स्टेप-7: अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट जरूर ले लें।

    गौरतलब है कि यह परीक्षा असिस्टेंट पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। इस भर्ती के जरिए कुल 7,871 पद असिस्टेंट के भरे जाएंगे। यह वैकेंसी नॉर्थ (North), वेस्टर्न (Western), नॉर्थ सेंट्रल (North Central), इस्टर्न, सेंट्रल (Eastern Central), साउथ सेंट्रल (South Central) और साउथ जोन (South Zone) के लिए की जा रही है।