LIC ADO Prelims Result 2023: एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जल्द होगा रिलीज, 23 अप्रैल को होगी मेंस परीक्षा
LIC ADO Result 2023 एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स 2023 परीक्षा का आयोजन परीक्षा 12 मार्च 2023 को किया गया था। प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवारों को एडीओ मेंस एग्जा ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। LIC ADO Result 2023: एलआईसी एडीओ 2023 प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एडीओ या अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (Apprentice Development Officer) के नतीजे ऑफिशियल पोर्टल licindia.in पर जल्द उपलब्ध करा दिए जाएंगे। संभावित है कि एलआईसी अगले सप्ताह नतीजों की घोषणा कर दें, क्योंकि 23 अप्रैल, 2023 को मुख्य परीक्षा का आयोजन होना है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसलिए केवल आधिकारिक सूचना का इंतजार करें। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके नतीजों की जांच कर सकेंगे।
एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स 2023 परीक्षा का आयोजन परीक्षा 12 मार्च, 2023 को किया गया था। प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवारों को एडीओ मेंस एग्जाम में शामिल होना होगा। यह 23 अप्रैल, 2023 को होगा। पहले LIC ADO Main Exam 8 अप्रैल, 2023 को आयोजित होना था लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ा दिया गया था। वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9394 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
How to Check LIC ADO Result 2023: एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.licindia.in पर जाना होगा।इसके बाद करियर का विकल्प ढूंढें और उस पर टैप करें। अब अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर 22-23 की भर्ती के विकल्प पर क्लिक करें। सबसे नीचे आपको अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर की भर्ती के लिए 12 मार्च को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम मिलेगा। पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने और रिजल्ट देखने के लिए उस पर क्लिक करें। सर्च फील्ड में Ctrl + F दबाकर अपना नाम या रोल नंबर चेक करें। योग्य उम्मीदवारों के नाम या रोल नंबर हाइलाइट किए जाएंगे।भविष्य में उपयोग के लिए, पीडीएफ को सेव करें।
बता दें कि एलआईसी एडीओ मेंस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में 160 अंक शामिल होंगे और समय अवधि 120 मिनट की होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।