LIC ADO Mains Admit Card 2023: 23 अप्रैल को है एलआईसी एडीओ मेंस परीक्षा, एडमिट कार्ड licindia.in पर रिलीज
LIC ADO Mains Admit Card 2023 एलआईसी ने 10 अप्रैल 2023 को एडीओ प्रीलीम्स परीक्षा परिणामों की घोषणा की। वहीं अब प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं।
एजुकेशन डेस्क। LIC ADO Mains Admit Card 2023: एलआईसी एडीओ मेंस परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल, 2023 को होना है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (Apprentice Development Officer) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी रिलीज कर दिए हैं। यह आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर अपलोड किए गए हैं। अभ्यर्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं। इसके पहले यह परीक्षा 8 अप्रैल 2023 को आयोजित होनी थी लेकिन “21 जनवरी 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार, मुख्य परीक्षा की तिथि संशोधित की जाती है। अब यह एग्जाम 8 अप्रैल 2023 के बजाय 23 अप्रैल 2023 को होगा।
हाल ही में प्रीलिम्स रिजल्ट हुआ जारी
एलआईसी ने 10 अप्रैल, 2023 को एडीओ प्रीलीम्स परीक्षा परिणामों की घोषणा की। वहीं, अब प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। अभ्यर्थी एक बात का ध्यान रखें कि मेंस एग्जाम के दौरान उन्हें अपने साथ प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी लेकर भी आना होगा। इसमें आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड समेत अन्य शामिल हैं।
LIC ADO Mains Admit Card 2023: How to download: एलआईसी एडीओ मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
एलआईसी एडीओ मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एलआईसी की आधिकारिक साइट licindia.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर उपलब्ध एलआईसी करियर लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां एडीओ लिंक उपलब्ध होगा। लिंक पर क्लिक करें और एलआईसी एडीओ मेंस एडमिट कार्ड 2023 वाला एक नया पेज प्रदर्शित होगा। लिंक दबाएं और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।